06 Nov 2024
लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत 5 नवंबर से हो गई है। इस मौके पर लड़कियां और सुहागनें औरतें पारंपरिक कपड़ें पर पहनकर खासतौर पर तैयार होती है।
ऐसे में आज हम आपको छठ पूजा पर पहनने के लिए मनीषा रानी की लेटेस्ट साड़ी का कलेक्शन बताने जा रहे हैं। जिससे आप आईडिया ले सकती हैं। आइए देखें..
कढ़ाई वाली आइवरी नेट साड़ी बारीक मोतियों और नग की कढ़ाई वाली यह आइवरी साड़ी छठ पूजा के लिए एकदम सही है। इस साड़ी को पहनकर आप बेहद खूबसूरत लगेंगी।
ब्लैक साड़ी मनीषा की यह काले रंग की साड़ी को लड़कियां पहन सकती हैं। ये साड़ी काफी लाइवेटेड है, जो काफी एस्थेटिक और प्यारा लुक देगी।
नेट साड़ी मनीषा रानी की यह नेट की साड़ी भी पहनने बेहद खूबसूरत लगेगी। इसमें काले धागे से बने फूल और पत्तियों का डिजाइन काफी आकर्षक है।
पीली गुलाबी साटन साड़ी मनीषा रानी के जैसे आप छठ पूजा के लिए पीली-गुलाबी साटन साड़ी ट्राई कर सकती है। यह काफी आरामदायक और हल्की है, जिसे आप आसानी से संभाल सकती हैं।
सीक्विन्ड ग्रे साड़ी ग्लैमर का तड़का चाहने वालों के लिए, मनीषा रानी की स्टाइल वाली सीक्विन्ड ग्रे साड़ी एकदम परफेक्ट है। इसे पहनने पर आपकी हर कोई तारीफ करेगा।
स्काई-ब्लू ऑर्गेन्जा साड़ी यदि आप सिंपल और सुंदर साड़ी ढूंढ रही हैं, तो मनीषा की यह स्काई ब्लू की ऑर्गेन्जा साड़ी बेस्ट है। आप इसे सुबह की छठ पूजा के दौरान भी पहन सकती है।