सिर्फ 3 मिनट में बनाएं सुबह का टेस्टी नाश्ता, जानें दही टोस्ट Recipe

27 Jul 2024

ब्रेड से तरह-तरह की फूड डिशेस बन जाती हैं जो काफी पसंद की जाती हैं। ब्रेकफास्ट में ब्रेड बटर से लेकर सैंडविच तक लोग ब्रेड का नाश्ता करना पसंद करते हैं।

इसी तरह ब्रेड से एक टेस्टी डिश बनाई जा सकती है जिसका नाम है दही टोस्ट। ये हल्का नाश्ता है जो खाने में बेहद लाजवाब लगता है।

सिर्फ 3-5 मिनट के अंदर आप ब्रेड का दही टोस्ट बनाकर सुबह का नाश्ता एंजॉय कर सकते हैं। तो जानें इसे बनाने की आसान रेसिपी।

सामग्री- ब्रेड, दही, काली मिर्च, नमक, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, घी, राई, हरी मिर्च, धनिया पत्ती, प्याज और हरा धनिया

रेसिपी- सबसे पहले दही को एक कटोरे में लें इसमें लाल मिर्च, हल्दी पाउडर, नमक और स्वादानुसार काली मिर्च मिलाकर अच्छे से फेंट लें।

- छोटी कड़ाही में तड़के के लिए घी गर्म करें। इसमें राई, हरी मिर्च और कढ़ी पत्ते डालकर भूनें। अब इसे दही के उपर डालें और मिक्स करें।

- अब इस दही में ब्रेड डिप करें और तुरंत ही गर्म तवे पर घी से सेकें। रेडी है टेस्टी दही टोस्ट।