18 Nov 2024
अमरूद फल खाने में जितना लाजवाब लगता है उतना ही औषधीय गुणों से भरपूर भी है।
इसमें विटामिन-C, A, एंटीऑक्सीडेंट, पोटैशियम, कॉपर जैसे तमाम पोषक तत्व हैं जो आपके शरीर के लिए बेहद लाभदायक हैं।
मस्तिष्क में ब्लड सर्कुलेशन में सुधार के लिए अमरूद फायदेमंद है। इसमें विटामिन b3 और विटामिन बी 6 होते हैं जो नर्वस सिस्टम के लिए अच्छा होता है।
अमरूद शरीर में हॉर्मोनल बैलेंस के लिए अच्छा होता है। ये आपके थायराइड ग्लैंड को बेहतर ढंग से काम करने में मदद करता है।
अमरूद में फाबर अच्छी मात्रा में होता है जो आपके पाचन तंत्र के लिए सबसे बढ़िया है। इसे खाने से भूख भी जल्दी लगती है।
यह फल डायबिटीज के मरीजों के लिए वरदान है। इसका नियमित सेवन करने से ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल किया जा सकता है।
अमरूद में लाइकोपिन जैसे एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जिसके चलते फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान जैसे कैंसर जैसी बीमारियों से बचा जा सकता है।