22 Nov 2024
बालों की केयर करना एक बड़ा टास्क है। घने, लंबे काले बालों की सेहत बनाए रखने के लिए कुछ चीजें बहुत जरूरी हैं।
बालों का झड़ना, रूखापन, पतले होना, डैंड्रफ और ड्राय-फ्रीजी होना कई बार बड़ी समस्या बन जाती है।
इसके लिए अगर आप घर पर ही तेल बनाकर तैयार करें और इसे नियमित बालों में लगाएं तो आपको कई चमत्कारी परिणाम मिलेंगे।
इसके लिए आपको चाहिए 4-5 गुड़हल (हैबिस्कस) के फूल, 15-20 करी पत्ते, मेथी दाना, नारियल तेल, और नींबू की बूंदे।
सबसे पहले गुड़हल के फूल को एकदम बारीक काट लें। करी पत्ते भी बारीक कर लें। अब गैस पर तवा गर्म करें इसमें नारियल और सरसों का तेल डालें।
अब इस तेल में फूल, करी पत्ते और मेथी दाने डालकर पकाएं। 10-12 मिनट पकाने के बाद इसे ठंडा कर के छान लें। इसे आप नियमित रूप से लगाएं।
ये तेल आपको रूखे बालों, झड़ना, फ्रीजीनेस से छुटकारा देगा और बालों लंबा घना और शाइनी बनाएगा।