मसूर की दाल के फेस पैक से लौटेगा चेहरे का निखार

09 Jan 2025

धूल, मिट्टी, पॉल्यूशन और धूप की किरणों से चेहरा मुर्झा सा जाता है। स्किन केयर के लिए कई तरह के नेचुरल तरीके मौजूद हैं।

अगर आप हफ्ते में दो बार नेचुरल फेस पैक से स्क्रब करेंगे तो आपके चेहरे का खोया निखार वापस ला सकते हैं। इसके लिए आप मसूर की दाल से फेस पैक बनाएं।

मसूर दाल-दूध पैक इसके लिए 1 चम्मच मसूर की दाल को रात भर पानी में भिगो दें। सुबह मिक्सर में महीन पेस्ट बना लें। इसमें कच्चा दूध डालकर फेस पैक तैयार करें।

मसूर दाल-शहद मसूर दाल के पाउडर को दही और शहद के साथ मिलाएं। इसमें चावल का आटा मिक्स करें। पैक फेस पर लगाकर स्क्रब करें।

इन फेस पैक को आप हफ्ते में दो बार लगा सकते हैं। इससे स्क्रब करें और पानी से चेहरा धोने के बाद मॉइस्चराइजर लगाएं।

मसूर दाल के फेस पैक से आपके चेहरे पर जमी गंदगी दूर होगी और खोया निखार वापस आएगा।