Face Tanning removal tips

चेहरे का कालापन हटाने के 5 तरीके

Haribhoomi

09 Apr 2025

Sun Tanning removal

गर्मियों के मौसम में सूरज की चुभती किरणों से रैशेज, टैनिंग की समस्या हो जाती है। चेहरे पर कालापन बेहद भद्दा दिखने लगता है।

Tanning removal

चेहरे पर कालापन ज्यादा हो गया है तो इसे हटाने के लिए हम आपको कुछ प्राकृतिक उपाय और स्किनकेयर टिप्स बता रहे हैं, जिससे स्किन पर ग्लो आएगा और टैनिंग हटेगी।

Tanning removal

1. नींबू और शहद: नींबू में विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो त्वचा को निखारता है। 1 चम्मच नींबू का रस और 1 चम्मच शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 10-15 मिनट बाद धो लें। इससे त्वचा की रंगत में सुधार होगा।

Tanning removal

2.दही और हल्दी: 1 चम्मच दही और 1 चुटकी हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद धो लें। इससे चेहरे का कालापन दूर हो सकता है। दही में लैक्टिक एसिड होता है, जो त्वचा को मॉइश्चराइज करता है और हल्दी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं।

besan haldi face pack

2.दही और हल्दी: 1 चम्मच दही और 1 चुटकी हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद धो लें। इससे चेहरे का कालापन दूर हो सकता है। दही में लैक्टिक एसिड होता है, जो त्वचा को मॉइश्चराइज करता है और हल्दी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं।

Aloevera gel

4. एलोवेरा जेल: एलोवेरा में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो त्वचा को नमी और रिफ्रेशमेंट देते हैं। ऐलोवेरा जेल से चहरे पर नियमित मसाज करें।

tanning removal, aloo ka ras

5. दूध और आलू का रस: कच्चा दूध (बिना पका हुआ) और आलू के रस को अच्छे मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 10-15 मिनट सूखने के बाद धो लें। इससे टैनिंग हटती है।