बालों को सुन्दर और चमकदार बनाने के लिए सोने से पहले करें ये काम

30 Sep 2024

फोटो क्रेडिट: Google

आजकल भागदौड़ की जिंदगी और गलत खान-पान के साथ धूल-मिट्टी की वजह से बाज रूखे और बेजान हो जाते हैं।

इससे बालों की सुन्दरता कम हो जाती है और बाल झड़ने लगते हैं। लेकिन इन समस्या से छुटकारा पाने के लिए महिलाएं तरह-तरह के शैंपू और ऑयल का इस्तेमाल करती हैं।

इसके बावजूद वह कुछ असर नहीं दिखता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं, जो सोने से पहले जरूर करें।

रूखे और बेजान बालों से निपटारा पाने के लिए आप रात में सोने से पहले बालों की मसाज करें। इससे आपके बाल मजबूत और चमकदार होंगे।

इसके अलावा रात में सोने से पहले को बांध कर जरूर सोना चाहिए। ताकि सोते वक्त बात कम टूटे। ऐसा करने से बालों नमी बनी रहेगी। साथ ही रुखे और बेजान होने की समस्या दूर होगी।

रात को सोने से पहले बालों में अच्छी तरह कंघी करें। इससे बाल कम उलझेंगे। हालांकि, ये काम आप हर रोज कर सकती हैं।

ध्यान दें, बालों को हफ्ते में 2 दिन ऑयलिंग जरूर करें और तेल लगाने के बाद बालों को अच्छी तरह से वॉश भी करें।