कड़ाही में फूले-फूले पाव बनाने का तरीका, Pav bread recipe

कड़ाही में फूले-फूले पाव बनाने का तरीका

Haribhoomi

21 Mar 2025

Pav Bhaji recipe

पाव भाजी कई लोगों की फेवरेट होती है। इस डिश को लोग घर पर भी बनाते हैं। बाजार में मिलने वाले पाव भी आप घर पर बना सकते हैं।

Pav Bread recipe

अगर आपके पास ओवन नहीं है, तो कड़ाही में भी पाव ब्रेड आसानी से तैयार किए जा सकते हैं। यहां जानिए कड़ाही में पाव बनाने की रेसिपी।

Pav Bread recipe

सामग्री 2 कप- मैदा, 1 चम्मच यीस्ट (खमीर), 1 टीस्पून चीनी, 1/2 कप दूध, 1/2 चम्मच बेकिंग पाउडर, नमक एक चुटकी, 1-2 टी स्पून तेल, पानी और बटर

Pav Bread recipe

रेसिपी - एक कटोरे में गर्म पानी और चीनी डालें। इसमें यीस्ट डालकर अच्छे से मिलाएं। 5-10 मिनट तक रखकर फूलने दें।

Pav Bread recipe

- एक कटोरे में मैदा, बेकिंग पाउडर और नमक डालें। इसमें थोड़ा दूध, तेल और एक्टिवेटेड यीस्ट डालकर आटा गूंदें। आटा नरम और चिकना होना चाहिए। इसे अच्छे से गूंदकर 1 घंटे के लिए ढंककर रखें।

Pav Bread recipe

- आटा फूलने के बाद, इसे हल्का सा गूंदे और छोटे-छोटे गोले बना लें। इन गोलों पर हल्का तेल लगाकर थोड़ा स्पेस देकर एक ट्रे में रखें।

Pav Bread recipe

- एक कड़ाही के तल पर नमक डालें, इसपर वायर रैक रखें। ढककर मीडियम आंच पर गरम होने दें। अब पाव के गोले पर बटर लगाकर वायर रैक पर रखें और ढककर 15-20 मिनट तक पकने दें।

Pav Bread recipe

- जब पाव सुनहरे रंग के हो जाएं, तो कड़ाही से निकालकर उनके ऊपर मक्खन लगाएं ताकि वे मुलायम बने रहें।