घर पर गुलाब जल बनाने और स्टोर करने का तरीका

26 Sep 2024

चेहरे की देखभाल के लिए गुलाब जल बहुत कारगर है। गुलाब जल यानी रोज वॉर आपकी स्किन को हाइड्रेट करता है बल्कि त्वचा को मॉइस्चराइ भी करता है।

ये चेहरे के लिए बेहतरीन एंटी एजिंग प्रोडक्ट माना जाता है। पिंपल, डार्क स्पॉट्स, ड्रायनेस और फाइनलाइंस के लिए गुलाब जल फायदेमंद है।

यूं तो गुलाब जल आसानी से बाजार में मिल जाता है, लेकिन इसे आप घर पर ही आसानी से बना सकते हैं। इसके लिए फॉलो करें ये टिप्स।

सबसे पहले फ्रेश गुलाब के फूलों को तोड़ लें। इनकी पत्तियां अलग कर लें। अब इन्हें साफ पानी से अच्छे से धोएं।

अब एक बर्तन में डिस्टिल वॉटर या साफ पानी लें और गैस पर गर्म करें। पानी को अच्छे से उबलने दें। इसमें गुलाब की साफ पंखुड़ियां डालें।

गुलाब का रंग जब तक सफेद न हो तब तक उबालें। धीरे-धीरे पानी का रंग गुलाबी आ जाएगा। अब इस पानी को ठंडा कर लें। और बॉटल में भर लें।

स्टोर करने के लिए एक साफ कांच की शीशी में गुलाब का पानी भरें और फ्रिज में स्टोर कर के रख लें। इस आप रोजाना फेस पर लगाएं।