Under eyes dark circles Home Treatment

डार्क सर्कल्स से मिलेगी निजात, जानें घरेलू उपाय

Haribhoomi

22 Aug 2024

Under eyes dark circles Home Treatment

आंखों के नीचे डार्क सर्कल हो जाएं तो चेहरे की रंगत भी डल नजर आती है। अगर आप भी डार्क सर्कल्स से परेशान हैं तो कुछ घरेलू उपाय आप आजमा सकती हैं।

Under eyes dark circles Home Treatment

गुलाब जल: रुई पर गुलाब जल डालकर डार्क सर्कल पर लगाएं और मसाज करें। लगातार 3 हफ्ते तक करें। डार्क सर्कल्स दूर होंगे, स्किन भी चमकदार बनेगी।

Under eyes dark circles Home Treatment

टमाटर रस: डार्क सर्कल्स पर टमाटर का रस 10 मिनट लगाने के बाद ठंडे पानी से धो लें। ऐसा हफ्ते में दो-तीन बार करें। कालापन गायब हो जाएगा।

Under eyes dark circles Home Treatment

एलोवेरा जैल: आंखों के नीचे ऐलोवेरा जैल से मसाज करें। इसे सोने से पहले लगाएं। पूरी रात लगाकर रखें और सुबह पानी से चेहरा धोएं। ये उपाय एक हफ्ते तक करें।

Under eyes dark circles Home Treatment

पेट्रोलियम जैली: डार्क सर्कल दूर करने के लिए पेट्रोलियम जैली बेहतर ऑप्शन है। इसके लिए सोने से पहले आंखों के नीचे पेट्रोलियम जैली से मसाज करें।

Under eyes dark circles Home Treatment

खीरा: आंखों के आस-पास डार्क सर्कल कम करने के लिए खीरे का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। इसके लिए गोल खीरे के स्लाइस काट लें और आधे घंटे तक आंखों पर रखें।