12 Aug 2024
फोटो क्रेडिट: (Google)
स्वतंत्रता दिवस आने वाला है। इस खास मौके पर ऑफिस, स्कूल और अन्य जगहों पर कई समारोहों आयोजित किए जाते हैं।
ऐसे में अगर आप इस खास मौके पर अपने आउटफिट को लेकर कंफ्यूज हो रहे हैं, तो आज हम आपको बॉलीवुड एक्ट्रेस की कुछ ड्रेसेज दिखाने जा रहे हैं जिसे आप कैरी कर सकती हैं।
आप सारा की तरह सफेद कुर्ता पहन सकती हैं और इसे केसर ऑर्गेना दुपट्टा या तिरंगे वाला दुपट्टा के साथ पेयर कर सकती हैं।
इसके अलावा कैटरीना कैफ का एंब्रॉयडरी ऑरेंज सलवार सेट सूट भी कैरी कर सकती हैं। इसे आप झुमके के साथ ट्राय कर सकती हैं।
श्रद्धा कपूर की आप ऑरेंज साड़ी भी वियर कर सकती हैं, अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए आप हैवी झुमका वियर कर सकती हैं।
स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर आप काजोल जैसा सिंपल ग्रीन साड़ी भी वियर कर सकती हैं, इसमें आप काफी कंर्फेटेबल भी महसूस करेंगी।
मौनी रॉय का व्हाइट साड़ी में बेहद प्यारी लग रही हैं। ऐसे में आप भी इस खास मौके पर पहन सकती हैं।