21 Aug 2024
फोटो क्रेडिट: (Google)
हिंदू धर्म में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का विशेष महत्व है। यह भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है।
इस साल कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव 26 अगस्त को मनाया जा रहा है। लेकिन अभी से इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।
ऐसे में अगर आप इस खास दिन पर भगवान कृष्ण को प्रसन्न करना चाहती हैं, तो ये 3 काम जरूर करें।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कान्हा जी को पीला और मोरपंखी रंग अति प्रिय है। ऐसे में आप भी इस रंग की साड़ी या सूट वियर कर सकती हैं।
इस खास दिन पर बाल गोपाल को चंदन का टीका लगाएं और उसका इस्तेमाल खुद भी करें। ऐसा करने से जीवन में सकारात्मकता बनी रहती है।
इसके अलावा भगवान कृष्ण को खुश करने के लिए रातरानी के फूलों का इत्र लगाएं। इस खुशबू से कान्हा जी बेहद प्रसन्न होते हैं।
जन्माष्टमी के दिन श्री कृष्ण के पसंदीदा खोए के पेड़े और पंचामृत का भोग भी जरुर लगाना चाहिए।