नवरात्रि में लंहगा-चोली के साथ पहनें स्टाइलिश ज्वेलरी

27 Sep 2024

जश्न से भरा नवरात्रि त्योहार बस कुछ ही दिनों में आना वाला है। नवरात्रि गरबा और डांडिया नाइट के लिए सबसे ज्यादा जानी जाती है।

लोग सज-संवर के गरबे की शाम को एंजॉय करने जाते हैं। महिलाएं चनिया-चोली और लंहगा खासकर पहनती हैं। इसके साथ क्या ज्वेलरी पहनें, हम आपके बताते हैं।

अगर आप नवरात्रि पर गुजराती स्टाइल कैरी कर रही हैं, तो ऑक्सिडाइज़ ज्वेलरी इस लुक में चार चांद लगा देती हैं।

आप मिरर वर्क वाली ऑक्सिडाइज़ ज्वेलरी पहन सकती हैं। चोकर नेकलेस भी काफी ट्रेंड में हैं।

ब्लैक मेटल वाली ऑक्सिडाइज़ ज्वेलरी राजस्थानी और गुजराती स्टाइल चनिया चोली पर बहुत फबती हैं।

कुंदन ऑक्सिडाइज ज्वेलरी भी आपके लुक को खूबसूरत बना देगी। जिस रंग का आउटफिट हो उसके साथ मिक्स मैच ज्वेरली पेयर कर सकती हैं।

मल्टीकलर्ड धागों से बनी कौड़ी वाली ज्वेलरी खासकर गरबा लुक के लिए डिजाइन होती हैं। इससे आपको हैवी लुक मिलेगा।