हरियाली तीज पर इन मेंहदी डिजाइन से सजाएं हाथ

27 Jul 2024

सावन का महीना चल रहा है और इस महीने में आने वाली हरियाली तीज का विशेष महत्व है। इस दिन महिलाएं व्रत करती हैं।

हरियाली तीज के व्रत में सोलह शृंगार करने का भी महत्व होता है। मेहंदी के बिना शृंगार अधूरा होता है। ऐसे में आप यहां दिए गए मेंहदी डिजाइन से हाथों को सजा सकती हैं।

अगर आपकी नई-नई शादी हुई है तो आप पहली हरियाली तीज के व्रत में इस तरह की फुल हैंड मेहंदी डिजाइन लगाएं।

फूल पत्ती और बेल वाली मेहंदी डिजाइन आसान होती है सबको पसंद भी आती है। यह डिजाइन आपके हाथों की खूबसूरती बढ़ा देगी।

अगर आप मेहंदी में सिंपल और यूनिक डिजाइन देख रही हैं तो आप सिर्फ उंगलियों पर इस तरह से मेहंदी डिजाइन जरूर ट्राय करें। यह यूनिक लुक देगा।

अपनी हथेलियों को पूरी तरह मेहंदी से भरना चाहती हैं तो हथेली पर भरी हुई मेंहदी डिजाइन ट्राई करें। ये मेहंदी रंग आने पर बहुत खिलती हैं।

ट्रेडिशनल राउंड मेहंदी डिजाइन भी हमेशा ट्रेंड में रहती हैं। डिजाइन में आप गोल पैटर्न के साथ-साथ फूल भी बना सकती हैं।