15 Nov 2024
जिस तरह लड़िकयां अपनी स्किन और चेहरे की देखभाल करती हैं, उसी तरह अब लड़के भी अपनी स्किन केयर रुटीन पर फोकस करने लगे हैं।
सिर्फ साबुन, शैम्पू के इस्तमाल से इतर अब लड़के भी अपनी दिनचर्या में स्किन केयर फॉलो करते हैं। तो यहां जानिए आपको क्या-क्या करना होगा।
सबसे पहले सही फेस वॉश और फेस क्लीनंजर का चयन करें जो आपकी स्किन के मुताबिक हो। ऑयली फेस या ड्राय फेस के लिए अलग-अलग प्रोडक्ट्स होते हैं।
स्क्रब- चेहरे पर छोटे कील-मुहांसे और गंदगी को साफ करने के लिए स्क्रब का इस्तमाल करें। इससे डीप क्लींजिंग होती है।
सनस्क्रीन लड़कों के लिए अब सबसे जरूरी चीज बन चुकी है। सनस्क्रीन सूरज की सीधी UV रेज को स्किन पर नुकसान पहुंचाने से बचाती है।
फेस सीरम भी बहुत जरूरी चीज है। अगर आपकी स्किन पर डार्कनेस, एक्ने, स्कार्स और टैनिंग है तो इसे रुटीन में शामिल करें।
फेस शीट मास्क- शीट मास्क में एक तरह का ल्यूब्रिकेंट होता है जो आपके फेस पर डीप हाइड्रेशन पेनिट्रेट करता है। इससे फेस पर इंस्टेंट ग्लो आता है।