15 Apr 2025
गर्मियों के मौसम में चिलचिलाती धूप से चेहरा झुलस जाता है। टैनिंग और पसीने की वजह से फेस पर गंदगी जमा हो जाती है।
ऐसे में चेहरे की केयर जरूरी है। मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक त्वचा को साफ, चमकदार और ताजगी भरा बनाने के लिए एक बेहतरीन उपाय है।
यह त्वचा से अतिरिक्त तेल हटाने, मुंहासों को कम करने और रोमछिद्रों को साफ करने में मदद करता है। यहां जानिए मुल्तानी मिट्टी फेस पैक के 3 तरीके:
1. मुल्तानी मिट्टी, गुलाब जल और नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना लें। चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें। नींबू के एंटीबैक्टीरियल गुण और मुल्तानी मिट्टी की ठंडक पिंपल्स कम करेगें।
2. मुल्तानी मिट्टी, दूध और शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट बाद हल्के गुनगुने पानी से धो लें। दूध और शहद त्वचा को मॉइस्चराइज करते हैं और निखार लाते हैं।
3. मुल्तानी मिट्टी, चंदन पाउडर और गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं। सूखने के बाद धो लें। ये फेस पैक चेहरे के अतिरिक्त तेल को सोख लेगा।
Tips: इन फैस पैक को हफ्ते में 1-2 बार ही लगाएं। लगाने से पहले चेहरा साफ कर लें। सूखने के बाद पैक को रगड़ कर न उतारें। फेस पैक लगाने के बाद मॉइस्चराइज़र जरूर लगाएं।