multani mitti face pack

मुल्तानी मिट्टी के फेस पैक से मिलेगी निखरी त्वचा

Haribhoomi

15 Apr 2025

multani mitti face pack

गर्मियों के मौसम में चिलचिलाती धूप से चेहरा झुलस जाता है। टैनिंग और पसीने की वजह से फेस पर गंदगी जमा हो जाती है।

multani mitti face pack

ऐसे में चेहरे की केयर जरूरी है। मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक त्वचा को साफ, चमकदार और ताजगी भरा बनाने के लिए एक बेहतरीन उपाय है।

multani mitti face pack

यह त्वचा से अतिरिक्त तेल हटाने, मुंहासों को कम करने और रोमछिद्रों को साफ करने में मदद करता है। यहां जानिए मुल्तानी मिट्टी फेस पैक के 3 तरीके:

multani mitti face pack

1. मुल्तानी मिट्टी, गुलाब जल और नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना लें। चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें। नींबू के एंटीबैक्टीरियल गुण और मुल्तानी मिट्टी की ठंडक पिंपल्स कम करेगें।

multani mitti face pack

2. मुल्तानी मिट्टी, दूध और शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट बाद हल्के गुनगुने पानी से धो लें। दूध और शहद त्वचा को मॉइस्चराइज करते हैं और निखार लाते हैं।

multani mitti face pack

3. मुल्तानी मिट्टी, चंदन पाउडर और गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं। सूखने के बाद धो लें। ये फेस पैक चेहरे के अतिरिक्त तेल को सोख लेगा।

multani mitti face pack

Tips: इन फैस पैक को हफ्ते में 1-2 बार ही लगाएं। लगाने से पहले चेहरा साफ कर लें। सूखने के बाद पैक को रगड़ कर न उतारें। फेस पैक लगाने के बाद मॉइस्चराइज़र जरूर लगाएं।