जन्माष्टमी पर पहनें राधा-कृष्णा डिजाइन वाली एथनिक आउटफिट

24 Aug 2024

फोटो क्रेडिट: (Google)

इस साल 26 अगस्त को जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा। इस खास मौके पर महिलाएं व्रत रखती हैं और विधि-विधान से पूजा करती हैं।

महिलाएं जन्माष्टमी पर अक्सर कुछ ट्रेडिशनल वियर करना चाहती हैं, ऐसे में अगर आप कुछ ट्रेडिशनल सर्च कर रहे हैं, तो आज हम आपको राधा-कृष्णा डिजाइन के लेटेस्ट आउटफिट दिखाने जा रहे हैं। जिसे आप जन्माष्टमी पर कैरी कर सकती हैं।

अगर आप कुछ फैंसी डिजाइन की साड़ी कैरी नहीं करना चाहती हैं, तो आप इस तरह के बॉर्डर वाली डिजाइन की साड़ी जन्माष्टमी पर पहन सकती हैं।

इसके अलावा अगर आप कुछ क्रिएटिव ट्राई करना चाहती हैं, तो प्लेन साड़ी खरीदकर इसे खुद से राधा-कृष्णा कस्टमाइज करवा सकती हैं।

आप चाहे तो साड़ी में खुद से कढ़ाई वर्क भी कर सकती हैं, या आप साड़ी के पल्लू पर राधा-कृष्णा के प्रेम को दर्शाते हुए किसी डिजाइन को क्रिएट करवा सकती हैं।

आजकल भगवान कृष्णा डिजाइन वाले सूट भी काफी ट्रेंड में है। ऐसे में आप रासलीला करते हुए डिजाइव वाले सूट भी वियर कर सकती हैं।

महिलाएं हैंडलूम साड़ी सबसे ज्यादा पसंद करती है। ऐसे में आप भी राधा-कृष्णा डिजाइन वाली हैंडलूम साड़ी कैरी कर सकती हैं।