Raw Papaya Chips recipe

कच्चे पपीते के क्रिस्पी चिप्स, एक बार बनाएंगे..बार-बार खाएंगे

Haribhoomi

28 Feb 2025

Chips

चिप्स खाना हर किसी को पसंद है। आलू, केले और कटहल के चिप्स आसानी से बाजार में मिलते हैं।

Papaya Chips recipe

पपीते के चिप्स भी खाने में बहुत स्वादिष्ट और हेल्दी होते हैं। ये चिप्स कच्चे पपीते से बनाए जाते हैं।

Raw Papaya Chips

कच्चे पपीते से आप घर पर ही आसानी से चिप्स बनाकर तैयार कर सकते हैं। इसे कैसे बनाना है, जानिए रेसिपी।

Raw Papaya Chips

सामग्री कच्चा पपीता (1 मध्यम आकार का), नमक, हल्दी (1/2 चम्मच), काली मिर्च पाउडर (1/2 चम्मच), लाल मिर्च पाउडर (1/2 चम्मच), नींबू का रस, तेल

Raw Papaya Chips

रेसिपी पपीते को छीलकर उसे पतले-पतले स्लाइस में काट लें। स्लाइस को एक साफ कपड़े या किचन टॉवल पर अच्छे से सुखा लें ताकि पानी निकल जाए।

Raw Papaya Chips

- एक कटोरी में नमक, हल्दी, काली मिर्च, लाल मिर्च पाउडर और काला नमक मिला लें। पपीते के स्लाइस में ये मसाला मिलाएं।

Raw Papaya Chips

-कढ़ाई में तेल गर्म करें। मीडियम-धीमी आंच पर तेल में पपीते के स्लाइस को धीरे-धीरे तेल में डालें। सुनहरा और क्रिस्पी होने तक तलें।