laung ke fayde, Clove benefits

क्या गर्मियों में लौंग का सेवन करना चाहिए?

Haribhoomi

09 Apr 2025

laung ke fayde

लौंग की तासीर गर्म होती है। ये सिर्फ स्वाद बढ़ाने वाला मसाला नहीं बल्कि इसमें औषधीय गुण भी हैं। लौंग में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो कई बीमारियों के लिए रामबाण है।

laung ke fayde

लेकिन क्या लौंग का सेवन गर्मियों में किया जा सकता है? गरम होने की वजह से कोई नुकसान तो नहीं होता? ये खाना कितना फायदेमंद है?

laung ke fayde

एक शोध के अनुसार, गर्मियों में लौंग का सीमित मात्रा में सेवन किया जा सकता है। कई लोगों को लौंग चबाने की आदत होती है। ऐसे लोग इसकी मात्रा कम कर दें अन्यथा शरीर में गर्मी बढ़ने का खतरा हो सकता है।

laung ke fayde

गर्मियों में लौंग के अत्यधिक सेवन से इसका सीधा असर पाचन तंत्र पर पड़ सकता है। गर्मी के मौसम में अत्यधिक गर्म तासीर वाली लौंग का सेवन कम कर देना चाहिए।

Clove Benefits

लौंग में युजेनॉल नामक तत्व पाया जाता है, जो संक्रमण से लड़ने में कारगर होता है, लेकिन लौंग शरीर के तापमान को भी बढ़ा देता है।

Clove Benefits

ऐसे में जिन लोगों को पहले से एसिडिटी, गैस या पित्त से जुड़ी दिक्कत है, तो उन्हें लौंग का ज्यादा सेवन नुकसानदायक साबित हो सकता है।

Clove Benefits

विशेषज्ञों का मानना है कि यदि लौंग का उपयोग सही मात्रा में किया जाए (जैसे कि चाय में एक-दो लौंग या भोजन में मसाले के रूप में सीमित मात्रा में) तो यह गर्मियों में भी लाभदायक सिद्ध हो सकती है।

Clove Benefits

लौंग के फायदे: गले की खराश, सांस की बदबू और पाचन संबंधी परेशानियों में राहत पहुंचा सकती है।

Clove Benefits

गर्मियों में लौंग को ठंडी तासीर वाले खाद्य पदार्थों जैसे सौंफ, मिश्री या गुलकंद के साथ सेवन किया जाए, तो लौंग की गर्मी संतुलित हो जाती है और कोई नुकसान नहीं होता।

Clove Benefits

लौंग में औषधीय गुणों का भंडार है। इसका सेवन पूरे साल किया जा सकता है। लौंग स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद है, लेकिन गर्मियों में इसका सेवन संतुलित मात्रा में और सही तरीके से करना चाहिए।