रावण के ये हैं पांच प्रमुख गुण

07 Oct 2024

लंकापति रावण समस्त वेद शास्त्रों का ज्ञाता था।

साथ ही साथ लंका नरेश रावण शिव तांडव स्त्रोत का रचयिता भी था।

रावण एक भाई होने के नाते बहन के अपमान के बदले भगवान से लड़ गया था।

रावण को यह पता था कि सामने रणभूमि में साक्षात नारायण हैं, फिर भी हार ना मानने वाला स्वाभिमानी योद्धा था।

रावण महादेव का परम भक्त और उनकी उपासना से उन्हें प्रसन्न करके कई अद्भुत वरदान प्राप्त करने वाला था।