दिल्ली की 5 बेहतरीन टी शॉप, सर्दी में लें दिल खुश करने वाली चुस्कियां...
- दिल्ली की 5 बेहतरीन टी शॉप, सर्दी में लें दिल खुश करने वाली चुस्कियां...
- दिल्ली में कुछ जगहें ऐसी हैं, जो अपनी खास चाय और माहौल के लिए जानी जाती हैं। आइए, दिल्ली के उन 5 ठिकानों पर एक नजर डालते हैं।
- फिरदौस मिठाई शॉप, दूध वाली चाय और जलेबी का अनोखा कॉम्बिनेशन। चांदनी चौक की भीड़भाड़ से दूर, एक छोटी सी गली में स्थित यह दुकान आपको एक अलग ही अनुभव देगी।
- जगमग ठेला, क्या खास है: 12 मसालों वाली मसाला चाय और साथ में केक स्लाइस और कुकीज। साकेत मार्केट में घूमने के बाद यहां आकर थकान मिटा सकते हैं।
- जे पी टी स्टाल, दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स: छात्रों और प्रोफेसरों की पसंदीदा मसाला चाय। नॉर्थ कैंपस का माहौल और स्वादिष्ट चाय, दोनों का मजा एक साथ।
- त्रिवेणी टी टेरेस, मंडी हाउस: शांत वातावरण में सिर्फ दो तरह की बेहतरीन मसाला चाय। मंडी हाउस सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद यहां आकर चाय का आनंद ले सकते हैं।
- सांचा टी बुटीक साकेत: चाय की विविधता और शानदार अंदरूनी सजावट। अगर आप चाय के शौकीन हैं और कुछ अलग तरह की चाय ट्राई करना चाहते हैं, तो यह जगह आपके लिए परफेक्ट है।
दिल्ली की 5 बेहतरीन टी शॉप, सर्दी में लें दिल खुश करने वाली चुस्कियां...
दिल्ली की 5 बेहतरीन टी शॉप, सर्दी में लें दिल खुश करने वाली चुस्कियां...
Next Story
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS