दिल्ली में सांसों के संकट ने बढ़ाई इस यंत्र की डिमांड...

20 Nov 2024

दिल्ली में एक्यूआई लेवल 500 के आसपास चल रहा है। ऐसे में लोग वायु प्रदूषण से बचने के लिए तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं।

वायु प्रदूषण के चलते दिल्ली के लोग बड़ी संख्या में एयर प्यूरीफायर भी जमकर खरीद रहे हैं ताकि जहरीली हवा से बच सकें।

वायु प्रदूषण की समस्या अक्टूबर से नवंबर माह के बीच सबसे ज्यादा देखने को मिलती है। पिछले साल भी ऐसी ही स्थिति थी।

इलेक्ट्रॉनिक कारोबार संघ की मानें तो पिछले साल इस सीजन के दौरान एयर प्यूरीफायर का कारोबार 777.75 करोड़ रुपये था।

पिछले साल के मुकाबले इस साल एयर प्यूरीफायर कारोबार में 50 फीसद का उछाल देखा जा रहा है।

कारोबारियों का कहना है कि मांग बढ़ने के चलते पिछले साल के मुकाबले एयर प्यूरीफायर के कारोबार में भारी बढ़ोतरी होगी।

बाजार में इस समय 5000 से लेकर 70000 तक की कीमत में उपलब्ध है। आप भी अपने बजट के हिसाब से यह उपयोगी उपकरण खरीद सकते हैं।