27 Jul 2024
दिल्ली अपने खाने के लिए मशहूर है, जहां आप अमृतसर की गलियों का भी जायका चख सकते हैं।
कुलचा किंग: सरोजनी नगर के रिंग रोड मार्केट स्थित यह शॉप अमृतसरी कुल्चे का भरपूर आनंद लेने के लिए अच्छी जगहों में शुमार है। यहां मोटे कुलचे के साथ कई तरह की वैरायटी खाने का टेस्ट ले सकते हैं।
बलजीत का अमृतसरी कुलचा: आलू, प्याज और पनीर कुल्चे सहित कई तरह के कुलचे चखे होंगे, लेकिन यहां हर वैरायटी का कुलचा यूनिक स्वाद लिए है। यह शॉप पश्चिम विहार के शुभम एन्क्लेव में स्थित है।
कुलचा जंक्शन: बंगला साहिब गुरुद्वारा के पीछे हनुमान रोड पर यह साधारण सी शॉप है। लेकिन यहां कुलचा के टेस्ट लेने के लिए लोगों की भीड़ जुटी रहती है। आप भी एक बार यहां का स्वाद अवश्य चखियेगा।
ब्रेकफास्ट पॉइंट: रोहिणी के सेक्टर 14 में भगत सिंह रोड पर स्थित यह शॉप अमृतसरी कुलचा के लिए फेमस है। एक बार यहां का स्वाद चखा तो आप यहां बार-बार आकर अमृतसरी कुलचा का स्वाद लेंगे।