29 Oct 2024
एसोचैम की एक रिपोर्ट के अनुसार, देशभर में दिवाली पर गुलाब जामुन और रसगुल्ले की सबसे ज्यादा खरीदारी होती है। दिल्ली के लोग भी इस मिठाई के खास दीवाने हैं।
गुलाब जामुन और रसगुल्ले के बाद दिल्ली के लोगों को लड्डू और काजू कतली की मिठाई बेहद पसंद है। तीसरे नंबर की बात करें तो रसमलाई की सबसे ज्यादा बिक्री होती है।
अगर आप भी दिवाली पर मिठाई देना चाहते हैं, तो आप इन मिठाइयों में से किसी का भी चयन कर सकते हैं। आगे जानिये दिल्ली के मशहूर मिठाई दुकानों के बारे में...
दिल्ली में हीरा स्वीट्स, ओम स्वीट्स, गुलाब स्वीट्स, बंगाली स्वीट्स, नातू की हट्टी, हनुमान मिठाई अपनी मिठाइयों के लिए खासी प्रसिद्ध है। यहां आप ड्राई फ्रूट्स भी खरीद सकते हैं।
ड्राई फ्रूट्स की बात चली है तो जान लीजिए कि दिल्ली की खारी बावली मार्केट में एशिया का सबसे सस्ता ड्राई फ्रूट्स मिलता है। ऐसे में ड्राई फ्रूट्स देना चाह रहे हैं, तो यहां की विजिट अवश्य बनती है।