इंद्र देवता को याद कर रहा है दिल्ली का आजाद मार्केट, आगे जानिये वजह

26 Jul 2024

मॉनसून आ चुका है, दिल्ली में बारिश का असर करीब-करीब हर इलाके में देखा जा रहा है।

ऐसे में एक तरफ लोग जलभराव से परेशान हैं, तो दूसरी ओर दिल्ली का आजाद मार्केट के दुकानदार भी खासे चिंतित हैं।

इसके पीछे की वजह बताने से पहले बताते हैं कि यह मार्केट एशिया के सबसे बड़े कैनवस मार्केट के रूप में जाना जाता है।

यहां 300 दुकानें हैं, जहां 200 से अधिक दुकानों में तिरपाल की बिक्री होती है। यहां हर तरह की तिरपाल खरीदी जा सकती है।

चूंकि दिल्ली में अभी तक मानूसन की मूसलाधार बारिश नहीं हुई है, लिहाजा इस मार्केट के दुकानदार खासे परेशान हैं।

दुकानदारों का कहना है कि तिरपाल ही नहीं रेनकोट, छाता, बैग और मच्छरदानी का कारोबार भी प्रभावित हो रहा है।

एक आकलन के अनुसार अभी तक अकेले दिल्ली की सप्लाई प्रभावित होने से 250 करोड़ से अधिक का नुकसान हो चुका है।

यही वजह है कि यहां के दुकानदार इंद्र देवता से दिल्ली में मूसलाधार बारिश की मन्नत मांग रहे हैं।