11 Aug 2024
दिल्ली में बच्चे हो या बड़े, लड़के हो या लड़की सभी को मोमोज का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है।
गरमा-गरमा मोमोज और तीखी चटनी के साथ इसका स्वाद और भी गजब हो जाता है।
गरमा-गरम मोमोज कई तरह के चटनी के साथ सर्व किया जाता है, जो इसका बेहतरीन स्वाद को बढ़ा देता है।
ऐसे में मोमोज खाने के शौकीन लोग दिल्ली के इस दुकान पर एक बार चले जाएंगे तो उंगलियां चाटते रह जाएंगे।
जी हां यहां दिल्ली के इस दुकान पर टेस्टी मोमोज और चटनी का स्वाद कहीं और खाने को नहीं मिलने वाला है।
यह मोमोज दिल्ली के करोल बाग के अजमल खान रोड पर मिलता है।
यहां आपको पनीर मोमोज, चिकन मोमोज और कुरकुरे मोमोज बेहद स्वादिष्ट मिल जाएंगे।