दिल्ली के इन जगहों की खा लिए मैगी तो घर पर बनाना छोड़ देंगे आप

27 Nov 2024

दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस में स्थित टॉम अंकल की मैगी एक ऐसा नाम है, जिसे हर स्टूडेंट जानता है।

यहां चिली मैगी, कॉर्न मैगी, ऑमलेट मैगी जैसे कई अलग-अलग तरह की मैगी मिल जाएंगी।

करोल बाग मैजिक मैगी पॉइंट अपनी अनोखी मैगी रेसिपीज के लिए जाना जाता है। यहां का सबसे फेमस चिली चीज मैगी है।

मैगी पॉइंट को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो टिंकू अंकल मैगी पॉइंट पर अवश्य जाएं। दिल्ली के मलका गंज के पास स्थित यह शॉप अपनी शेजवान मैगी, मिक्स सॉस मैगी और मसाला मैगी के लिए फेमस है।

लाजपत नगर में मैगी प्रेमियों के लिए मैगी क्वीन एक स्वर्ग जैसा है। अगर आपने अभी तक उनकी हॉट गार्लिक मैगी और तड़का मैगी नहीं चखी, तो आप बहुत कुछ मिस कर रहे हैं। इनका स्वाद लाजवाब है।

कमला नगर में मैग एन चीज भी अपनी मैगी के लिए फेमस है। अगर आप सिंपल और क्लासिक मैगी को खाना पसंद करते हैं, तो एक बार इनका स्वाद अवश्य चखना चाहिए।