09 Oct 2024
हरियाणा चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद से मातू राम की जलेबियों का जिक्र हो रहा है।
गोहाना के इस मिठाई विक्रेता की जलेबियों का स्वाद दूर-दूर तक फेमस है। खासियत यह है कि यह जलेबिया शुद्ध देसी घी में डूबी रहती हैं।
अगर आप दिल्ली में रहते हैं, तो आपको शुद्ध देसी घी वाली जलेबियां खाने के लिए गोहाना जाने की जरूरत नहीं है। यहां भी कई ऐसी दुकानें हैं, जो मातूराम वाला स्वाद परोसती हैं।
सुल्तान जी स्वीट्स मीना बाजार, जामा मस्जिद: इनकी काली जलेबियां अनोखी है और उनके कुरकुरे बाहरी हिस्से के साथ नरम अंदरूनी भाग का अनुभव लेना चाहते हैं तो जरूर जाएं।
लाला रामचंद्र जलेबी वाला पहाड़गंज की जलेबियां भी अपने खास स्वाद के लिए जानी जाती हैं।
कालीचरण गुप्ता जलेबी वाले फराश खाना, चांदनी चौक: इनकी बड़ी जलेबियां निश्चित रूप से एक बार में आपकी मिठाई की तलब को पूरा कर देगी।
लाजपत नगर में शॉपिंग के लिए जाएं तो अग्रवाल जलेबी शॉप की जलेबी खाना मत भूलना, आप इनका स्वाद कभी नहीं भूल पाएंगे।
ओल्ड एंड फेमस जलेबी वाला, चांदनी चौक: देसी घी में बनी जलेबियां तो किसी भी जलेबी प्रेमी के लिए स्वर्ग समान है। रबड़ी के साथ उनका संयोजन एक बेहतरीन अनुभव होता है।
चूंकि जलेबी आजकल काफी ट्रेंड में है, तो जल्दी से इन जगहों पर जाकर जलेबी खाएं और सेल्फी लेकर सोशल मीडिया का हिस्सा बन जाएं।