Apple MacBook पर मिल रही भारी छुट, जल्दी उठाये फायदा

02 Jan 2025

अगर आप भी ऐप्पल का लैपटॉप खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो अमेजन ऑफर आपके लिए बड़ा फायदा करवा सकता है

अमेजन पर MacBook Air M1 (13.3 इंच, 8GB RAM, 256GB SSD) मॉडल सिर्फ 56,990 रुपए में लिस्टेड है

हालांकि इसकी ओरिजनल कीमत 89,900 रुपए है, यानी आपको सीधा 32,910 रुपए की छूट मिल रही है

कंपनी इस मैबकुक पर एक्सचेंज बोनस ऑफर मिल रहा है जिसमे 16,300 रुपये का फायदा हो सकता है हालांकि ये आपके पुराने मॉडल पर निर्भर करता है

हालांकि इस पर बैंक ऑफर से इसकी कीमत और भी कम किया जा सकता है इसके लिए आपको ईकॉमर्स वेबसाइट पर जाना होगा

बात करे इसके फीचर्स की तो इसमें Apple का M1 चिपसेट इस लैपटॉप की जान है जो यह 8-कोर CPU के साथ आता है

13.3 इंच का Retina डिस्प्ले वाइब्रेंट कलर्स और शार्प डिटेल्स प्रदान करता है

18 घंटे तक की बैटरी लाइफ इसे एक बेहतरीन ट्रैवल कंपेनियन बनाती है

8GB RAM और 256GB SSD स्टोरेज इसे मल्टीटास्किंग और फास्ट डेटा एक्सेस के लिए शानदार बनाते हैं