30 Dec 2024
इनफिनिक्स ने अपनी नई नोट 50 सीरीज को जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी में है और इस स्मार्टफोन को FCC सर्टिफिकेशन में देखा गया है
इनफिनिक्स नोट 50 में प्रीमियम क्वालिटी का डिजाइन दिया गया है और इसमें फोटोग्राफी के लिए चार लेंस मिलने की संभावना है
वही कंपनी इस फोन को ग्रीन और पिंक कलर विकल्प में लॉन्च कर सकते है जो इस फोन को ट्रेंडी लुक देंगे
इनफिनिक्स नोट 50 में लेटेस्ट प्रोसेसर और 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है हालांकि अभी इसका खुलासा नही हुआ है
यह स्मार्टफोन 2G, 3G और 4G LTE कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा जो भारतीय बाजार में दमदार परफॉर्मेंस दे सकता है
इस सीरिज में कई मॉडल्स मिल सकते है जो नोट 50, नोट 50 एक्स, नोट 50 प्रो और नोट 50 प्रो प्लस 5G हो सकते है
जानकारी के अनुसार इस सीरीज को 2025 को शुरुआत में इंडोनेशिया और अन्य बाजारों में लॉन्च करने की उम्मीद है