लॉन्च हुआ आईफोन-16 और एपल वॉच सीरीज 10, देखें कीमत और फीचर्स
- लॉन्च हुआ आईफोन-16 और एपल वॉच सीरीज 10, देखें कीमत और फीचर्स
- एपल ने अपना नया आईफोन-16 और एपल वॉच सीरीज 10 लॉन्च कर दिया है
- कंपनी ने इस बार कई नए मॉडल्स में कुछ ऐसे बदलाव किए हैं, जो इसे पिछले वर्जन यानी आईफोन-15 से पूरी तरह अलग बनाते हैं
- आईफोन-16 की शुरुआती कीमत भारत में 79,900 रुपए है वही इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 1,84,900 रुपए तक जाती है
- इस फोन को भारत में 20 सितंबर से भारतीय बाजार में उपलब्ध होगा और इस फोन को आप ऑनलाइन या आपके नजदीकी एपल स्टोर से खरीद सकते हैं
- आईफोन-16 में नई A18 चिप दी गई है, जो सेकेंड जनरेशन 3nm टेक्नोलॉजी पर आधारित है
- AI फीचर्स: इस बार आईफोन-16 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) इंटीग्रेशन भी शामिल किया गया है
- आईफोन-16 में साइड में एक नया बटन दिया गया है, जिससे आप आसानी से कैमरा कंट्रोल कर सकते हैं
- आईफोन-16 में आपको 22 घंटे का वीडियो प्लेबैक मिलता है, जबकि आईफोन-15 में यह 20 घंटे तक सीमित था
- एपल ने अपनी नई एपल वॉच सीरीज 10 भी लॉन्च किया है जो हेल्थ और फिटनेस के लिहाज से काफी एडवांस है
- इसमें आपको पहले से बेहतर हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स, स्लीप ट्रैकिंग, और ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे
लॉन्च हुआ आईफोन-16 और एपल वॉच सीरीज 10, देखें कीमत और फीचर्स
लॉन्च हुआ आईफोन-16 और एपल वॉच सीरीज 10, देखें कीमत और फीचर्स
Next Story
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS