लॉन्च हुआ आईफोन-16 और एपल वॉच सीरीज 10, देखें कीमत और फीचर्स

10 Sep 2024

एपल ने अपना नया आईफोन-16 और एपल वॉच सीरीज 10 लॉन्च कर दिया है

कंपनी ने इस बार कई नए मॉडल्स में कुछ ऐसे बदलाव किए हैं, जो इसे पिछले वर्जन यानी आईफोन-15 से पूरी तरह अलग बनाते हैं

आईफोन-16 की शुरुआती कीमत भारत में 79,900 रुपए है वही इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 1,84,900 रुपए तक जाती है

इस फोन को भारत में 20 सितंबर से भारतीय बाजार में उपलब्ध होगा और इस फोन को आप ऑनलाइन या आपके नजदीकी एपल स्टोर से खरीद सकते हैं

आईफोन-16 में नई A18 चिप दी गई है, जो सेकेंड जनरेशन 3nm टेक्नोलॉजी पर आधारित है

AI फीचर्स: इस बार आईफोन-16 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) इंटीग्रेशन भी शामिल किया गया है

आईफोन-16 में साइड में एक नया बटन दिया गया है, जिससे आप आसानी से कैमरा कंट्रोल कर सकते हैं

आईफोन-16 में आपको 22 घंटे का वीडियो प्लेबैक मिलता है, जबकि आईफोन-15 में यह 20 घंटे तक सीमित था

एपल ने अपनी नई एपल वॉच सीरीज 10 भी लॉन्च किया है जो हेल्थ और फिटनेस के लिहाज से काफी एडवांस है

इसमें आपको पहले से बेहतर हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स, स्लीप ट्रैकिंग, और ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे