16 Dec 2024
लॉन्च हुआ सैमसंग का AI फीचर वाला टचस्क्रीन गैलेक्सी बुक 5 प्रो लैपटॉप, देखें
यह लैपटॉप उन लोगों के लिए डिज़ाइन किया गया है जो पावरफुल परफॉर्मेंस और स्मार्ट फीचर्स की तलाश में हैं
सैमसंग गैलेक्सी बुक 5 प्रो में टचस्क्रीन डिस्प्ले, इंटेल का लेटेस्ट कोर अल्ट्रा प्रोसेसर और सैमसंग के विशेष Galaxy AI फीचर्स दिए गए हैं
गैलेक्सी बुक 5 प्रो में दो डिस्प्ले साइज विकल्प हैं - 14 इंच और 16 इंच और इसमें यह डायनामिक एमोलेड 2X टचस्क्रीन डिस्प्ले से लैस है
इस लैपटॉप में इंटेल का नया कोर अल्ट्रा सीरीज 2 प्रोसेसर (कोडनेम लूनर लेक) दिया गया है और इसमें डेडिकेटेड न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (NPU) है
यह लैपटॉप 47 ट्रिलियन ऑपरेशन्स प्रति सेकंड (TOPS) का सपोर्ट करता है और गैलेक्सी बुक 5 प्रो में दिए गए AI फीचर्स इसे एक अनोखा डिवाइस बनाते हैं
यह माइक्रोसॉफ्ट के Copilot+ प्लेटफॉर्म और सैमसंग के Galaxy AI Suite का उपयोग करता है
सैमसंग का दावा है कि यह लैपटॉप फुल चार्ज पर 25 घंटे तक की बैटरी लाइफ देता है, जो इसे ट्रैवलिंग के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनाता है
सैमसंग ने इस लैपटॉप को फिलहाल दक्षिण कोरिया में लॉन्च किया है और यह 2 जनवरी 2024 से उपलब्ध होगा