Donald Trump Family: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर से जीत दर्ज की है। रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार ट्रंप ने सात स्विंग स्टेट्स में से तीन में जीत हासिल की, जिससे उनका व्हाइट हाउस लौटने का रास्ता साफ हुआ है। हालांकि, अभी आधिकारिक परिणाम घोषित नहीं हुए हैं, लेकिन ट्रंप 270 इलेक्टोरल वोट के जादुई आंकड़े के करीब पहुंच गए हैं। इस जीत के बाद 78 वर्षीय ट्रंप दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति का पद संभालने की तैयारी में हैं। 

डोनाल्ड ट्रंप हमेशा ही अपने राजनीतिक जीवन के साथ-साथ निजी जीवन को लेकर भी चर्चा में रहे हैं। उनके परिवार, शादियां और बच्चों को लेकर अमेरिकी मीडिया में खूब सुर्खियां बनती रही हैं। आइए जानते हैं डोनाल्ड ट्रंप के परिवार की खास बातें।

डोनाल्ड ट्रंप का परिवार और बचपन
डोनाल्ड ट्रंप का जन्म न्यूयॉर्क में हुआ था। उनकी मां का नाम मेरी और पिता का नाम फ्रेडरिक ट्रंप था। ट्रंप के चार भाई-बहन थे, जिनमें ट्रंप चौथे स्थान पर थे। उनके भाई-बहनों के नाम मेरियेन, एलिजाबेथ, फ्रेड जूनियर और रॉबर्ट हैं। फ्रेड जूनियर का निधन हो चुका है।

Donald Trump Family

डोनाल्ड ट्रंप की शादियां और बच्चे
डोनाल्ड ट्रंप ने तीन शादियां कीं। उनकी पहली शादी 1977 में मॉडल इवाना से हुई थी। इस शादी से उनके तीन बच्चे हुए - डोनाल्ड ट्रंप जूनियर, इवांका ट्रंप और एरिक ट्रंप। हालांकि, 1992 में दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद, 1993 में उन्होंने अभिनेत्री मार्ला मेपल्स से शादी की, जिससे उनकी एक बेटी टिफनी ट्रंप हैं। लेकिन 1999 में दोनों का तलाक हो गया। फिर 2005 में ट्रंप ने मॉडल मेलानिया से शादी की, जो वर्तमान में उनकी पत्नी हैं। मेलानिया और ट्रंप का एक बेटा है, बैरन ट्रंप, जो फिलहाल 13 साल का है।

व्यवसाय और राष्ट्रपति पद की यात्रा
डोनाल्ड ट्रंप को अपने पिता से विरासत में संपत्ति मिली थी, जो एक सफल व्यवसायी थे। ट्रंप ने 1968 में व्हार्टन स्कूल से इकॉनमिक्स में ग्रेजुएशन के बाद अपने पिता के रियल एस्टेट बिजनेस में कदम रखा और अपना नाम एक ब्रांड के रूप में स्थापित किया। 2000 में 'द अप्रेंटिस' नामक टीवी शो ने उन्हें व्यापक रूप से लोकप्रिय बनाया और उनके व्यवसायिक पहचान को एक नई ऊंचाई दी।

राष्ट्रपति पद की राजनीतिक यात्रा
डोनाल्ड ट्रंप ने 2015 में रिपब्लिकन पार्टी के माध्यम से राष्ट्रपति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की। 2016 में उन्होंने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को हराकर राष्ट्रपति पद की पहली जीत दर्ज की थी। 2020 में हार के बाद, उन्होंने 2024 में फिर से राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ा और बड़ी जीत हासिल की है। 

डोनाल्ड ट्रंप का निजी और राजनीतिक जीवन हमेशा से विवादों और चर्चाओं से घिरा रहा है। लेकिन उनके समर्थकों का मानना है कि ट्रंप एक बार फिर से अमेरिका को नए बदलाव की ओर ले जा सकते हैं।