#USElection2024: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग जारी है और दुनिया की नजरें अमेरिकी चुनाव पर टिकी हैं। यहां डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। वोटिंग के दौरान अमेरिका में राष्ट्रपति चुनने में अहम माने जाने वाले स्विंग स्टेट्स का मौसम डोनाल्ड ट्रंप के लिए खुशियां लाने वाला बताया जा रहा है।
इस चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को ऐसी चीज से मदद मिलने की उम्मीद है, जिसकी कल्पना किसी ने नहीं की। वह मौसम है। जी हां, राष्ट्रपति चुनने में बेहद अहम माने जाने वाले स्विंग स्टेट विस्कॉन्सिन और मिशिगन में चुनाव के दिन बारिश हो रही है। आगे दिनभर रुक-रुककर बारिश होने की उम्मीद है। इसका असर वोटिंग पर साफ देखने के लिए मिलेगा।
क्या कहता है अध्ययन
2007 के एक अध्ययन में पाया गया था कि खराब मौसम में ज्यादा रिपब्लिकन वोट देने आते हैं। स्टडी में यह भी सामने आया था कि 1960 और 2000 के चुनावों में क्रमशः जॉन एफ कैनेडी और जॉर्ज डब्ल्यू बुश के पक्ष में इलेक्टोरल कॉलेज के नतीजों को मौसम ने प्रभावित किया था।
कमला हैरिस या डोनाल्ड ट्रंप किसे चुनेगी अमेरिकी जनता?
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए पेंसिलवेनिया, जॉर्जिया और मिशिगन में मतदान जारी है। ये तीनों स्विंग स्टेट्स कहलाते हैं। पेंसिलवेनिया में 19 वोट हैं, जो इन स्विंग स्टेट्स में सबसे ज्यादा है। स्विंग स्टेट्स ऐसे राज्यों को कहते हैं, जहां राष्ट्रपति चुनाव में कभी डेमोक्रेट्स तो कभी रिपब्लिकन की जीत होती है। कमला हैरिस या डोनाल्ड ट्रंप में से अमेरिका का अगला राष्ट्रपति कौन बनेगा, इसका फैसला इन काफी हद तक इन स्विंग स्टेट्स पर ही निर्भर होता है।
कमला हैरिस जीतीं राष्ट्रपति का चुनाव, तो बनेगा इतिहास
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव का इतिहास कई रोचक तथ्यों से भरा है। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के इतिहास में कभी कोई महिला राष्ट्रपति नहीं बनी। ऐसे में अगर कमला हैरिस चुनाव जीतती हैं तो वह अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति होंगी। आखिरी बार 2016 में हिलेरी क्लिंटन राष्ट्रपति पद के काफी नजदीक पहुंच कर हार गई थीं। उन्हें ट्रंप से करीब 28 लाख अधिक पापुलर वोट मिले, लेकिन चुनाव ट्रंप ने जीता, क्योंकि उन्होंने इलेक्टोरल कॉलेज का बहुमत प्राप्त कर लिया था।
कमला की दावेदारी ने चुनाव को बनाया खास
इस बार डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से कमला हैरिस की उम्मीदवारी ने चुनाव को खास बना दिया है। अगर वह चुनाव जीतीं तो कई नए एतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती हैं। इसके अलावा वह दूसरी ब्लैक शख्स और पहली ब्लैक महिला होंगी जो इस पद पर बैठेंगी। साथ वह पहली एशियन अमेरिकन और भारतीय अमेरिकन होंगी जो व्हाइट हाउस में पहुंचेंगी।
कितने अमेरिकी डाल चुके हैं वोट
अमेरिका में प्रारंभिक मतदान और डाक से मतदान पर नजर रखने वाले फ्लोरिडा विश्वविद्यालय के ‘इलेक्शन लैब’ के अनुसार, 7.8 करोड़ से अधिक अमेरिकी पहले ही अपने वोट डाल चुके हैं। सात अहम राज्यों में से पेंसिल्वेनिया सबसे महत्वपूर्ण राज्य बनकर उभरा है, जिसके पास 19 निर्वाचक मंडल वोट हैं। इसके बाद नॉर्थ कैरोलाइना और जॉर्जिया में 16-16, मिशिगन में 15 और एरिजोना में 11 निर्वाचक मंडल वोट हैं। अन्य अहम राज्य विस्कॉन्सिन में 10 और नेवादा में छह निर्वाचक मंडल वोट हैं।
अमेरिका में 50 राज्य हैं और उनमें से अधिकतर राज्य हर चुनाव में एक ही पार्टी को वोट देते रहे हैं, सिवाय ‘स्विंग’ राज्यों के बताया जाता है कि चुनावी रूप से अहम माने जाने वाले इन ‘स्विंग’ राज्यों में मतदाताओं का रुझान बदलता रहता है। जनसंख्या के आधार पर राज्यों को निर्वाचक मंडल के वोट दिए जाते हैं। कुल 538 निर्वाचक मंडल वोट के लिए मतदान होता है। 270 या उससे अधिक निर्वाचक मंडल वोट पाने वाले उम्मीदवार को चुनाव में विजेता घोषित किया जाता है।
सबसे आखिर में मतदान और काउंटिंग किस राज्य में?
सबसे आखिर में मतदान अमेरिका के हवाई राज्य में शुरू होगा। भारतीय समय के मुताबिक यहां मतदान 6 नवंबर को सुबह 10:30 बजे शुरू होगा। वहीं, सबसे आखिर में मतगणना की शुरुआत अमेरिका के हवाई राज्य में 6 नवंबर को भारतीय समय के मुताबिक रात 10:30 बजे और अलास्का राज्य में भारतीय समय के मुताबिक रात 11:30 बजे शुरू होगा।
यह भी पढ़ें: US Election 2024: अंतिम दिन पेंसिल्वेनिया में हैरिस और ट्रम्प ने की रैली, अब तक 8.2 मिलियन वोट डाले गए