Air Busan plane fire: दक्षिण कोरियाई हवाई अड्डे पर पैसेंजर प्लेन में लगी आग, 176 यात्री थे सवार

Air Busan plane fire
X
Air Busan plane fire
Air Busan plane fire: दक्षिण कोरियाई हवाई अड्डे पर यात्री विमान में आग लग गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिस विमान में सवार सभी 176 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया।

Air Busan plane fire: दक्षिण कोरियाई हवाई अड्डे पर मंगलवार (28 जनवरी) को स्थानीय समयानुसार रात लगभग 10:30 बजे यात्री विमान में आग लग गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिस विमान में सवार सभी 176 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। इस घटना में 3 यात्रियों की घायल होने की भी सूचना है।

कैसे हुई घटना?
रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना स्थानीय समयानुसार रात 10:15 बजे (1315 GMT) हुई, जब विमान हांगकांग के लिए उड़ान भरने की तैयारी कर रहा था। विमान के पिछले हिस्से में अचानक आग लग गई, जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। दक्षिण कोरियाई परिवहन मंत्रालय के अनुसार, 169 यात्री और 7 फ्लाइट क्रू को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

तीन यात्री हुए घायल
इस घटना में तीन यात्रियों की घायल होने की सूचना है, जिन्हें मामूली चोटें आईं। ये यात्री इमरजेंसी स्लाइड से बाहर निकलते समय घायल हुए। फायर ब्रिगेड रात 11:31 बजे तक आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया।

कैसे लगी आग?
विमान में आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। शुरुआती जांच के अनुसार, आग विमान के पिछले हिस्से में शुरू हुई थी। एयरलाइन और स्थानीय प्रशासन घटना की जांच कर रहे हैं।

हालिया विमान हादसे में 179 लोगों की हुई थी मौत
पिछले महीने Jeju Air Boeing 737-800 के क्रैस होने से 179 लोगों की जान चली गई थी। विमान थाईलैंड से मुआन आते समय कंक्रीट बैरियर से टकरा गया था और आग के गोले में तब्दील हो गया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story