America plane accident: अमेरिका में बड़ा हादसा हो गया। दक्षिणी एरिजोना में बुधवार (19 फरवरी) की रात को दो छोटे विमानों के बीच भीषण टक्कर हो गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीम पहुंची। राहत बचाव कार्य किया। हादसा कैसे हुआ? कारण का पता लगाने फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) और नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) की टीमें जांच कर रही हैं। हादसा टक्सन के मराना रीजनल एयरपोर्ट पर हुआ।
2025 में चार बड़े विमान हादसे
2025 में अमेरिका में पांचवां बड़ा विमान हादसा हुआ है। इससे पहले अलास्का, वाशिंगटन डीसी, फिलाडेल्फिया और टोरंटो में हुए हादसे में 70 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। सात दिन पहले एरिजोना में रनवे से फिसलकर एक विमान बिजनेस जेट से टकराया था। हादसे में मोटली क्रू गायक विंस नील के स्वामित्व वाले निजी जेट के दो पायलटों की मौत हो गई थी।
इसे भी पढ़ें: कनाडा में Plane Crash: टोरंटो एयरपोर्ट पर डेल्टा एयरलाइंस का विमान पलटा, 18 यात्री घायल; जानें हादसे की वजह
आर्मी हेलीकॉप्टर एयरलाइंस विमान से टकराया था
जनवरी में वाशिंगटन डीसी में एक आर्मी हेलीकॉप्टर अमेरिकन एयरलाइंस के एक यात्री विमान से टकरा गया था। विमान में सवार 67 लोगों की मौत हो गई थी। 31 जनवरी को फिलाडेल्फिया में भी विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। हादसे में एक परिवार के चार सदस्यों सहित सात लोगों को मौत हुई थी। विमान में आग लगने से कई घर भी जलकर खाक हो गए और 19 लोग घायल हुए थे।