AP Dhillon House Firing case: कनाडा में पंजाबी गायक और रैपर AP Dhillon के घर पर सितंबर में हुई फायरिंग की घटना में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान 25 वर्षीय अबजीत किंगरा के रूप में हुई है, जो विनिपेग का निवासी है। कनाडाई पुलिस ने बताया कि इस घटना का दूसरा संदिग्ध व्यक्ति, 23 वर्षीय विक्रम शर्मा, भारत भाग गया है। विक्रम शर्मा पर भी फायरिंग और आगजनी के आरोप हैं।
गिरफ्तार आरोपी पर गंभीर आरोप
कनाडाई पुलिस के मुताबिक, अबजीत किंगरा को 30 अक्टूबर 2024 को ओंटेरियो में गिरफ्तार किया गया। उस पर "Discharge of Firearm with Intent" (फायरिंग करने का इरादा) और "Arson" (आगजनी) के आरोप हैं। पुलिस ने बताया कि इस हमले के दौरान AP Dhillon के घर के पास दो वाहनों को भी आग के हवाले किया गया था। अबजीत किंगरा को शुक्रवार को ओंटेरियो कोर्ट में पेश किया जाएगा।
विक्रम शर्मा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी
पुलिस ने विक्रम शर्मा की तलाश में गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। कनाडाई अफसरों का दावा है कि यह आरोपी कनाडा से फरार होकर भारत में रह रहा है। विक्रम शर्मा भी विनिपेग का निवासी है, और उसके खिलाफ "Discharge of Firearm with Intent and Arson" के आरोप में अनएंडोर्स्ड वारंट जारी किया गया है। पुलिस ने उसकी तस्वीर नहीं होने के कारण उसकी पहचान की अन्य जानकारियां साझा की हैं, जिससे लोग उसकी सूचना दे सकें।
Lawrence Bishnoi गैंग से मिली थी धमकी
AP Dhillon के घर पर हुए हमले के बाद Lawrence Bishnoi-रोहित गोदारा गैंग ने इस घटना की जिम्मेदारी ली थी। गैंग ने दावा किया था कि यह हमला सलमान खान से जुड़े विवाद के कारण किया गया है। Bishnoi गैंग ने AP Dhillon को "मर्यादा में रहने" की धमकी देते हुए चेतावनी दी थी कि वे उनकी हदें पार न करें, नहीं तो उनकी "कुत्ते जैसी मौत" हो सकती है।
AP Dhillon के "Old Money" वीडियो से जुड़ा विवाद
हमले से कुछ हफ्ते पहले ही AP Dhillon ने अपना म्यूजिक वीडियो "Old Money" लॉन्च किया था, जिसमें बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान भी नजर आए थे। Bishnoi और उनकी गैंग का सलमान खान के साथ लंबा विवाद रहा है, और उन्होंने इस वीडियो के बाद AP Dhillon को लक्षित किया था। गैंग का मानना है कि AP Dhillon और सलमान खान के बीच अच्छे संबंध होने से उनके हितों को नुकसान पहुंचा है।
कनाडाई पुलिस की जनता से अपील
कनाडाई पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि किसी के पास विक्रम शर्मा के बारे में जानकारी हो तो तुरंत वेस्ट शोर RCMP से संपर्क करें। पुलिस ने इसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। मामले की जांच अभी जारी है, और अदालत में इसकी सुनवाई शुरू हो चुकी है।