Baltimore Bridge Collapse: अमेरिका के बाल्टीमोर शहर में कंटेनर शिप टकराने के बाद मंगलवार को फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज (Francis Scott Key Bridge) ढह गया। इस दौरान नदी में 8 लोग गिर गए। उनमें से दो को बचा लिया गया। हालांकि छह लापता हो गए। काफी खोजबीन के बाद उनका पता नहीं चल सका है। स्थानीय प्रशासन ने उन्हें मृत मान लिया है।
ब्रिज के खंभे से टकराया था जहाज
दरअसल, सिंगापुर का झंडा लगा जहाज मंगलवार को बाल्टीमोर के मैरीलैंड में फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज के एक खंभे से टकरा गया। जिससे ब्रिज ढह गया। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा था कि बाल्टीमोर ब्रिज ढहने के बाद आठ लोग लापता थे। जिनमें से दो को बचा लिया गया है। जबकि शेष छह के लिए बचाव अभियान जारी है।
#WATCH | Drone visuals of the vessel and the Francis Scott Key Bridge in Baltimore.
— ANI (@ANI) March 27, 2024
A 948-foot container ship smashed into a four-lane bridge in the U.S. port of Baltimore, causing it to collapse.
(Source: NTSB) pic.twitter.com/WMuw2bR3uC
जहाज यातायात बंद
बाइडेन ने कहा कि बाल्टीमोर बंदरगाह में जहाज यातायात को अगली सूचना तक बंद कर दिया गया है। क्योंकि जहाज यातायात फिर से शुरू होने से पहले हमें उस चैनल को साफ करना होगा। इसके बाद ही वहां से जहाज गुजर पाएंगे। मेरा इरादा है कि संघीय सरकार पुनर्निर्माण की पूरी लागत का भुगतान करेगी। बाल्टीमोर के लोग हम पर भरोसा कर सकते हैं।
Six workers presumed dead after crippled cargo ship knocks down Baltimore bridge, reports Reuters.
— ANI (@ANI) March 27, 2024
शिपिंग कंपनी सिनर्जी मैरीटाइम ग्रुप ने मंगलवार को कहा था कि जहाज पर 22 भारतीय सवार थे। हालांकि जहाज पर सवार चालक दल और उनकी राष्ट्रीयता के बारे में पूछे जाने पर एनटीएसबी अध्यक्ष होमेंडी ने कहा कि मैंने इस बारे में विरोधाभासी जानकारी सुनी है। हमें अभी भी जहाज पर चालक दल की संख्या और उनकी स्थिति को सत्यापित करने की आवश्यकता है।
Maryland Governor Wes Moore tweets, "This evening U.S. Coast Guard announced that they are suspending rescue operations at Key Bridge. Tomorrow morning at 6:00 AM Maryland State Police will begin recovery in coordination with our partners." pic.twitter.com/vAJyuEhc10
— ANI (@ANI) March 27, 2024
स्थिति सामान्य होने में लगेगा समय
अमेरिकी परिवहन सचिव पीट बटिगिएग ने इस बात पर जोर दिया कि बाल्टीमोर में फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज कोई साधारण पुल नहीं था। वह अमेरिकी बुनियादी ढांचे के कैथेड्रल में से एक था और कहा कि सामान्य स्थिति की राह आसान नहीं होगी। अमेरिकी परिवहन सचिव ने कहा कि सब कुछ वापस सामान्य स्थिति में लाना त्वरित और सस्ता नहीं होगा।
मैरीलैंड के गवर्नर वेस मूर ने कहा कि ब्रिज से टकराने से पहले कंटेनर जहाज ने 'मेडे' कॉल किया था। जिसके कारण अधिकारियों को यातायात रोकना पड़ा और पुल पर लोगों को निकालने की कोशिश करनी पड़ी। गवर्नर मूर ने कहा कि इस त्वरित प्रतिक्रिया से लोगों की जान बचाने में मदद मिली। ये लोग हीरो हैं।
#WATCH | Baltimore Bridge Collapse | Maryland Governor Wes Moore says, "We can confirm that the crew notified authorities of a power issue..."
— ANI (@ANI) March 27, 2024
(Source: Reuters) pic.twitter.com/8ViJifHYU5
ये हो सकती है हादसे की वजह
फुटेज देखने के बाद हादसे की वजह को लेकर कई आशंकाएं जताई जा रही हैं। इनमें मुख्य इंजन का फेल होना, स्टीयरिंग फेल्योर, जनरेटर ब्लैक आउट और पायलट की गलती शामिल है। हालांकि मैरीलैंड के गवर्नर वेस मूर ने कहा कि चालक दल ने बिजली समस्या के बारे में अधिकारियों को सूचित किया है। मतलब पॉवर सप्लाई के कारण यह हादसा हुआ।