Baltimore Bridge Collapse Video: संयुक्त राज्य अमेरिका के बाल्टीमोर में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां एक मालवाहक जहाज (Large Container Ship) बाल्टीमोर हार्बर को पार करने वाले फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज (Francis Scott Key Bridge) से टकरा गया। इस टक्कर से पुल का एक बड़ा हिस्सा ढहकर नदी में समा गया।
बाल्टीमोर सिटी अग्निशमन विभाग ने इसे बड़ी दुर्घटना करार दिया है। कई लोगों के मौत की आशंका है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हादसे के बाद कई वाहन नीचे नदी में गिर गए। बचावकर्मी पानी में कम से कम सात लोगों की तलाश कर रहे थे। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। जिसमें कंटेनर शिप को पुल की नींव से टकराते हुए दिखाया गया।
🚨A major bridge in the US city of #Baltimore has collapsed after being struck by a cargo ship.🚨
— Shafek Koreshe (@shafeKoreshe) March 26, 2024
The Maryland Transportation Authority & US Coast Guard confirmed an “incident” on the Francis Scott Key Bridge and said traffic is being re-routed.
It is being seen as a Mass… pic.twitter.com/vqhAlc3lPD
1977 में खोला गया था पुल
दरअसल, मैरीलैंड के बाल्टीमोर में बना ब्रिज 3 किमी लंबा है। यह पुल आम जनता के लिए 1977 में खोला गया था। इसका नाम अमेरिका के विख्यात लेखक फ्रांसिस स्कॉट के नाम पर है।
तटरक्षक बल के अनुसार, कंटेनर शिप पर सिंगापुर का झंडा लगा था। जिसका नाम डाली है। यह 948 फीट लंबा है। यह जहाज बाल्टीमोर से कोलंबो श्रीलंका के लिए रवाना हुआ था। लेकिन डाली की ब्रिज से टकरा गया। जहाज का रजिस्टर्ड मालिक ग्रेस ओशन पीटीई लिमिटेड है और प्रबंधक सिनर्जी मरीन ग्रुप है।
दुर्घटना की वजह साफ नहीं
दुघर्टना की सटीक वजह अभी तक पता नहीं चल सकी है। इसमें दो पायलट सवार थे। जानकारी के अनुसार, हादसे के बाद पयलटों सहित चालक दल के सभी सदस्यों का पता लगा लिया गया है। किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है। स्थानीय यातायात ने कहा कि दोनों दिशाओं की सभी लेन यातायात के लिए बंद कर दी गई हैं।
मैरीलैंड ट्रांसपोर्टेशन अथॉरिटी ने एक्स पर पोस्ट किया कि आई-695 की ब्रिज पर घटना के कारण दोनों दिशाओं की सभी लेन बंद कर दी गईं। ट्रैफिक को बदला जा रहा है।