Bangladesh Hindu Leader Murder: बांग्लादेश में सनसनीखेज वारदात हुई। एक बड़े हिंदू नेता को घर से किडनैप किया और पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना दिनाजपुर के बसुदेवपुर गांव है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द आरोपी गिरफ्तार किए जाएंगे।
जानिए पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, दिनाजपुर के बसुदेवपुर गांव निवासी भाबेश चंद्र रॉय (58) बांग्लादेश पूजा उद्यापन परिषद की एक इकाई के उपाध्यक्ष थे। इलाके के हिंदू समुदाय में भाबेश की बड़ी पकड़ थी। गुरुवार (17 अप्रैल) को शाम को दो बाइक पर 4 लोग आए और भाबेश को घर से अगवा कर लेकर चले गए।
पीट-पीटकर ले ली जान
नाराबारी गांव ले जाकर भाबेश को बेरहमी से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। भाबेश बेहोश की हालत में घर पहुंचे। परिजन देखते ही चीखने चिल्लाने लगे। आनन-फानन में परिवार वाले भाबेश को दिनाजपुर के निजी अस्पताल लेकर गए। डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
पत्नी की शिकायत पर केस दर्ज
भाबेश की मौत के बाद उनकी पत्नी शांतना ने बिराल पुलिस स्टेशन में मामले की शिकायत की। पत्नी शांतना के मुताबिक, उनके पति को शाम 4:30 बजे एक फोन आया। फोन करने वालो ने कॉल करके उनके घर पर मौजूद होने की पुष्टि की। करीब 30 मिनट बाद दो मोटरसाइकिलों पर 4 लोग आए और भाबेश को अगवा कर ले गए और पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।