Bangladesh on Hindu Attack: बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और इस्कॉन पर प्रतिबंध की मांग को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। हिंदुओं पर हो रहे हमले को लेकर बांग्लादेश ने बड़बोलापन दिखाया है। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के चीफ एडवाइजर मोहम्मद यूनुस के प्रेस सचिव शफीकुल इस्लाम ने स्थिति पर सफाई देते हुए कहा कि बांग्लादेश में हिंदू सुरक्षित हैं। इस्कॉन पर प्रतिबंध लगाने का कोई इरादा नहीं है। साथ ही कहा कि भारत अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर दोहरा मापदंड अपना रहा है। इस बयान के बाद दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ने के आसार हैं।
चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी पर विवाद
बांग्लादेश में हिंदू पुजारी चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद स्थिति तनावपूर्ण है। उन पर देशद्रोह के आरोप लगाए गए हैं। चट्टोग्राम कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी, जिससे उनके समर्थकों में आक्रोश है। शफीकुल इस्लाम ने कहा कि दास को निष्पक्ष सुनवाई का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा, "हिंदू समुदाय के लोग बांग्लादेश में सुरक्षित हैं। अफवाहों पर ध्यान न दें।"
हाईकोर्ट का इस्कॉन को बैन करने से इनकार
चिन्मय दास की गिरफ्तारी के बाद इस्कॉन पर प्रतिबंध लगाने की मांग उठी। हालांकि, बांग्लादेश हाई कोर्ट ने इस मांग को खारिज कर दिया। शफीकुल इस्लाम ने साफ किया, इस्कॉन पर प्रतिबंध लगाने की कोई योजना नहीं है। यह सिर्फ एक अफवाह है।" उन्होंने कहा कि सरकार हर समुदाय के अधिकारों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है।
भारत-बांग्लादेश संबंधों में आई है खटास
बांग्लादेश सरकार ने कहा कि भारत अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर 'दोहरा मापदंड' अपना रहा है। कानून सलाहकार आसिफ नजरुल ने कहा कि भारत में मुसलमानों पर हो रहे हमलों पर भारत को कोई शर्मिंदगी नहीं होती। हालांकि, वह बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले को लेकर गलत दावे कर रहा है। नजरुल ने कहा कि बांग्लादेश की सरकार ने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए बेहतर कदम उठाए हैं।
छात्रों का प्रदर्शन और भारत पर आरोप
ढाका यूनिवर्सिटी के छात्रों ने भारत के कथित दखल के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों को भड़काने का आरोप लगाया। छात्रों ने कहा कि भारत सीमा पर हत्याएं कर रहा है और धार्मिक विवाद खड़ा कर रहा है। छात्र अधिकार परिषद के अध्यक्ष बिन यामिन मोल्ला ने कहा, "भारत हमारा मित्र नहीं हो सकता। इसके साथ ही इस्कॉन पर बांग्लादेश में प्रतिबंध लगाने की मांग की।
भारत ने चिन्मय दास की गिरफ्तारी पर जताई चिंता
भारत ने चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी पर चिंता जताई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने शुक्रवार को कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित होनी चाहिए। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत ने हमेशा बांग्लादेश सरकार से अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया है। इसके साथ ही विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी शुक्रवार को लोकसभा को बांग्लादेश के मुद्दे पर लिखित जवाब सौंपा।
ये भी पढें: बांग्लादेश में हिंदू संत की गिरफ्तारी: भारत ने जताई नाराजगी, कहा- हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए
भारतीय मीडिया फैला रहा है गलत सूचना
शफीकुल इस्लाम ने कहा कि भारतीय मीडिया बांग्लादेश के बारे में गलत सूचना फैलाने में लगा है। शफीकुल ने बांग्लादेशी पत्रकारों से सच्चाई सामने लाने की अपील की। इस्लाम ने कहा, 'अगर आप सच के साथ खड़े हैं, तो कोई भी गलत सूचना अभियान आपको रोक नहीं सकता। बता दें कि बीते कुछ समय से बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों को लेकर भारतीय मीडिया में लगातार खबरें आ रही हैं।