Sheikh Hasina: भारत ने शेख हसीना का बढ़ाया वीजा, तो भड़का बांग्लादेश, जानें क्या कहा?

Sheikh Hasina Visa Controversy: बांग्लादेश ने 97 लोगों के पासपोर्ट रद्द किए हैं, जिनमें पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना भी शामिल हैं। अब भारत द्वारा पूर्व पीएम शेख हसीना का वीजा बढ़ाए जाने पर बांग्लादेश ने कड़ी प्रतिक्रिया दी।;

Update:2025-01-10 22:36 IST
शेख हसीना का वीजा बढ़ाने पर बांग्लादेश ने दी कड़ी प्रतिक्रिया।Bangladesh on sheikh hasina visa extension india
  • whatsapp icon

Sheikh Hasina Visa Controversy: बांग्लादेश में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच, भारत ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का वीजा बढ़ा दिया है। इसपर बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि अगर किसी व्यक्ति का पासपोर्ट रद्द हो जाता है, तो वीजा की वैधता भी समाप्त हो जाती है।

क्या है पूरा मामला?
हाल ही में, बांग्लादेश ने 97 लोगों के पासपोर्ट रद्द किए हैं, जिनमें पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना भी शामिल हैं। इसके साथ ही बांग्लादेश ने भारत से शेख हसीना के प्रत्यर्पण की मांग की है। हालांकि, भारत ने शेख हसीना का वीजा बढ़ा दिया है, जो कि अगस्त 2024 से भारत में रह रही हैं। भारतीय गृह मंत्रालय और स्थानीय FRRO कार्यालय के अनुसार, वीजा विस्तार का निर्णय मानवीय आधार पर लिया गया है।

वीजा बढ़ाए जाने पर क्या कहा बांग्लादेश ?
बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद रफीकुल आलम ने कहा, "अगर पासपोर्ट रद्द हो गया है, तो वीजा की कोई प्रासंगिकता नहीं रहती।" उन्होंने यह भी दावा किया कि भारत सरकार ने प्रत्यर्पण अनुरोध पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

शेख हसीना के प्रत्यर्पण पर भारत का रुख
सूत्रों के अनुसार, बांग्लादेश सरकार ने प्रत्यर्पण के लिए आवश्यक औपचारिकताओं को अभी तक पूरा नहीं किया है। इसलिए भारत सरकार इस मामले में तुरंत कोई कदम उठाने की संभावना नहीं रखती।

बांग्लादेश में राजनीतिक संकट
शेख हसीना ने हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बाद बांग्लादेश छोड़ दिया था और भारत में शरण ली। प्रदर्शनकारियों ने उनके नेतृत्व वाली आवामी लीग सरकार को सत्ता से बाहर कर दिया। वर्तमान में बांग्लादेश सरकार का लीडर मोहम्मद यूनुस हैं। उन्होंने हाल ही में हाल ही में 97 व्यक्तियों के पासपोर्ट रद्द कर दिए, जिन पर जबरन गायब करने और हत्या में शामिल होने का आरोप है।

Similar News