California fire: कैलिफोर्निया के लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग थमने का नाम नहीं ले रहा। आग तेजी से शहरों से ओर बढ़ रहा है। इस घटना में अबतक 10 लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों घर जलकर राख हो गए हैं। अब, अब इस घटना के लिए जिम्मेदार एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति बेघर है।
पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया
गुरुवार, शाम करीब 4:30 बजे स्थानीय लोगों ने एक संदिग्ध को देखा, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि यह संदिग्ध व्यक्ति बेघर है और उसकी उम्र 30 साल के करीब है। पुलिस ने इसे वुडलैंड हिल्स इलाके से गिरफ्तार किया, जो घटनास्थल से पांच मील की दूरी पर है।
कैसे फैली पूरे इलाके में आग?
गुरुवार दोपहर के करीब वेस्ट हिल्स के विक्ट्री ट्रेलहेड से इस आग की शुरुआत हुई और देखते ही देखते तबाही मचा दी। लॉस एंजेलिस फायर चीफ क्रिस्टिन के अनुसार, आग पर अब काबू पाया जा रहा है, लेकिन इसके पीछे के कारणों की जांच जारी है।
जांच जारी
कैलिफोर्निया के फायर चीफ डेविड अकुना के अनुसार, अभी जांच शुरू हुई है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आग जानबूझकर लगाई गई थी या नहीं। हालांकि प्राथमिक जांच में इस बात के प्रमाण नहीं मिले हैं कि यह आग जानबूझकर लगाई गई थी। पुलिस और दमकल विभाग इस घटना को संभावित अपराध मानकर जांच कर रहे हैं।
10,000 से अधिक घर जले
केनेथ फायर रातभर में 800 एकड़ से ज्यादा क्षेत्र में फैल गया। अब तक अनुमान है कि इस आग में 10,000 से अधिक घर जल चुके हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है।