Canada Deputy Prime Minister Chrystia Freeland resigns: कनाडा की उपप्रधानमंत्री और वित्त मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने इस्तीफा दे दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के साथ नीतिगत टकराव के कारण सोमवार, 16 दिसंबर को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

फ्रीलैंड ने संसद में आर्थिक अपडेट पेश करने से कुछ घंटे पहले ही इस्तीफा दे दिया। माना जा रहा था कि फ्रीलैंड संसद में आर्थिक गिरावट के आंकड़े पेश करेंगी। लेकिन इससे कुछ घंटे पहले उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और जस्टिन ट्रूडो का साथ छोड़ने की घोषणा की।

फ्रीलैंड ने एक्स पर साझा किए इस्तीफे का पत्र
क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने अपने इस्तीफे का पत्र सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा किया है। यह पत्र उन्होंने प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को लिखा, जिसमें उन्होंने कहा, 'पिछले कई हफ्तों से, आप (ट्रूडो) और मैं (फ्रीलैंड) कनाडा को आगे बढ़ाने को लेकर असहमत हैं।'

हालांकि, ट्रूडो के कार्यालय से फ्रीलैंड की इस्तीफे को लेकर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

जस्टिन ट्रूडो के लिए बड़ा झटका
56 वर्षीय फ्रीलैंड ने जस्टिन ट्रूडो की सरकार में वित्त मंत्री के साथ-साथ उपप्रधानमंत्री के रूप में भी काम किया। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इस बार होने वाले चुनाव में ट्रूडो को हार का सामना करना पड़ सकता है। इस बीच फ्रीलैंड का इस्तीफा देना ट्रूडो के लिए एक बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है।