Logo

China Nursing Home fire: चीन के हेबेई प्रांत के चेंग्दे शहर में एक नर्सिंग होम में मंगलवार (8 अप्रैल) रात में भीषण आग लगने की घटना सामने आई। जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई। यह दुर्घटना लॉन्गहुआ काउंटी स्थित गुओएन सीनियर होम में रात करीब 9 बजे हुई, जहां 260 बुजुर्ग रहते थे। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में अधिकांश विकलांग और बुजुर्ग नागरिक थे, जबकि बचे हुए लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नर्सिंग होम का संचालक गिरफ्तार
आग कैसे लगने की सटीक कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस ने नर्सिंग होम के संचालक को हिरासत में ले लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस 300 बेड वाले नर्सिंग होम में 98 पूरी तरह से विकलांग, 84 आंशिक रूप से विकलांग और 78 बुजुर्ग लोग रहते थे।

इससे पहले 39 लोगों की हुई थी मौत
यह घटना चीन में सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा मानकों को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े करती है, खासकर तब जब अक्टूबर 2024 में जियांग्शी प्रांत के शिनयू शहर में एक इमारत में लगी आग में 39 लोगों की मौत के बाद 50 से अधिक अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी।

चीनी प्रशासन ने नर्सिंग होम में आग लगने की घटना पर गंभीर चिंता जताते हुए जांच का वादा किया है।