Logo
China-America Tariff War: चीन ने डोनाल्ड ट्रम्प के 104% टैरिफ का जवाब देते हुए अमेरिकी सामानों पर 84% एक्स्ट्रा टैरिफ लगाने का ऐलान किया। ये टैरिफ 10 अप्रैल से प्रभावी होंगे।

China-America Tariff War: चीन ने अमेरिका के साथ चल रहे व्यापार युद्ध को और बढ़ा दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, चाइना ने अमेरिकी सामानों पर 84% एक्स्ट्रा टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। चाइना ने यह कदम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा चीनी सामानों पर 104% टैरिफ लगाए जाने के जवाब में उठाया है।

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, चीनी वित्त मंत्रालय ने कहा कि ये एडिशनल टैरिफ 10 अप्रैल से अमेरिका से आने वाले सामानों पर लगाए जाएंगे। इसके साथ ही चीन ने 12 अमेरिकी कंपनियों को निर्यात नियंत्रण सूची में डाला और 6 अन्य को 'अविश्वसनीय संस्थाओं' की सूची में शामिल किया।

चीन की अमेरिका को सख्त चेतावनी
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने दैनिक प्रेस ब्रीफिंग में कहा, "चीन अपने वैध अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए कड़ा कदम उठाता रहेगा।" उन्होंने कहा, "हम चीन की संप्रभुता, सुरक्षा और विकास हितों को नुकसान पहुंचाने के किसी भी प्रयास को बर्दाश्त नहीं करेंगे।"

लिन जियान ने अमेरिका पर चीन पर टैरिफ का दुरुपयोग करने और अधिकतम दबाव बनाने का आरोप लगाया। साथ ही उन्होंने कहा कि चीन इस तरह की धमकी को कभी स्वीकार नहीं करेगा।

चीन ने क्यों लगाया टैरिफ
दरअसल, बीते दिन पहले अमेरिका ने चाइना पर 104 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की थी। साथ ही व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव ने कहा था कि अतिरिक्त टैरिफ बुधवार, 09 अप्रैल से वसूला जाएगा। अब, इसी के जवाब में चीन ने अमेरिकी सामानों पर अतिरिक्त 84 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया। इससे पहले चीन ने 34 फीसदी टैरिफ लगाया था।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा था कि वे 100 प्रतिशत से अधिक टैरिफ लागू करने से पहले चीन की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं।

CH Govt mp Ad
5379487