Logo
FTC World Robotics Championship 2025: मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल (DAIS) की दो रोबोटिक्स टीमों ने अमेरिका के ह्यूस्टन में आयोजित FIRST टेक चैलेंज (FTC) वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 का खिताब जीता है। यह खिताब किसी भारतीय टीम ने पहली बार जीता।

FTC World Robotics Championship 2025: भारत ने वैश्विक स्तर पर एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है! मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल (DAIS) की दो रोबोटिक्स टीमों ने अमेरिका के ह्यूस्टन में आयोजित FIRST टेक चैलेंज (FTC) वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया। टीम मैट्रिक्स ने फाइनल में अपनी ही स्कूल की दूसरी टीम टीम यूरेका को हराकर यह प्रतिष्ठित खिताब जीता, जो किसी भारतीय टीम के लिए पहली बार हुआ है।

30 से अधिक देशों की टीमों ने लिया था भाग
इस प्रतियोगिता में 30 से अधिक देशों की 256 टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें DAIS की दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। टीम मैट्रिक्स ने पूरे टूर्नामेंट में कोई मैच नहीं हारा और फाइनल में 541 अंक बनाकर चैंपियन बनी। वहीं, टीम यूरेका ने भी कनेक्ट अवॉर्ड जीतकर भारत का नाम रोशन किया।

स्कूल और छात्रों का योगदान
DAIS का रोबोटिक्स प्रोग्राम 2018 में शुरू हुआ था, लेकिन कड़ी मेहनत और नवाचार के दम पर स्कूल की टीमें आज राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी धाक जमा रही हैं। इस जीत के पीछे छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों और अभिभावकों का भी अहम योगदान रहा।

नीता अंबानी ने क्या कहा?
स्कूल की संस्थापक चेयरपर्सन नीता अंबानी ने इस ऐतिहासिक जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, "यह DAIS और पूरे भारत के लिए गर्व का पल है। हमारे छात्रों ने 'Dare to Dream, Learn to Excel' के आदर्श को सच कर दिखाया है। यह सफर 2018 में एक छोटे से प्रोग्राम के रूप में शुरू हुआ था और आज हम वैश्विक स्तर पर भारत का परचम लहरा रहे हैं।"

DAIS अब STEM (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित) शिक्षा को और बढ़ावा देने की दिशा में काम करेगा, ताकि भविष्य में और भी छात्र ऐसी उपलब्धियां हासिल कर सकें। यह जीत न केवल भारत के युवाओं के लिए प्रेरणा है, बल्कि देश की बढ़ती तकनीकी क्षमता का भी प्रमाण है।

5379487