Quetta Blast: रेलवे स्टेशन पर भीषण ब्लास्ट, PAK आर्मी जवान थे निशाने पर; 24 मुसाफिरों की मौत, 46 से ज्यादा जख्मी

Quetta Bomb Blast
X
Quetta Bomb Blast
Quetta Blast: बलूच लिबरेशन आर्मी ने क्वेटा रेलवे स्टेशन पर हुए भीषण विस्फोट की जिम्मेदारी ली है। पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियां संदिग्ध आत्मघाती बम विस्फोट की जांच कर रही हैं।

Quetta Blast: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह करीब 9 बजे भीषण बम धमाका हुआ, जिसमें कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई और 46 से अधिक लोग घायल हो गए। धमाका उस समय हुआ जब सैकड़ों मुसाफिर जाफर एक्सप्रेस ट्रेन के आने का इंतजार कर रहे थे।

टिकट बुकिंग ऑफिस के पास हुआ भीषण धमाका
धमाका रेलवे स्टेशन के बुकिंग ऑफिस के पास हुआ, जहां सुबह-सुबह बड़ी संख्या में लोग टिकट लेने के लिए जमा हुए थे। जोरदार ब्लास्ट ने पूरे स्टेशन को हिलाकर रख दिया और वहां अफरा-तफरी मच गई। घायलों को तत्काल क्वेटा के सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां आपातकाल घोषित कर दिया गया और अतिरिक्त मेडिकल टीमों को बुलाया गया।

बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली ब्लास्ट की जिम्मेदारी
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने यह धमाका पाकिस्तानी सेना को निशाना बनाकर किया है। ब्लास्ट जाफर एक्सप्रेस के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से पहले हुआ, जिससे यह संभावना जताई जा रही है कि अगर ट्रेन समय पर पहुंचती तो ज्यादा नुकसान हो सकता था। इसी ट्रेन में पाकिस्तानी आर्मी के कुछ जवान भी सवार थे।

शुक्र है जाफर एक्सप्रेस समय पर नहीं आई...
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, ट्रेन को सुबह 9 बजे रवाना होना था, लेकिन विस्फोट के समय वह प्लेटफॉर्म पर नहीं पहुंची थी। इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ली है। संगठन का कहना है कि इस हमले का उद्देश्य पाकिस्तान सेना की एक यूनिट को निशाना बनाना था।

हमलावर "मानवता के दुश्मन" हैं: राष्ट्रपति गिलानी
पाकिस्तान के अंतरिम राष्ट्रपति सय्यद यूसुफ रजा गिलानी ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए हमलावरों को "मानवता के दुश्मन" बताया और आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया है। बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने धमाके की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने बलूचिस्तान में सुरक्षा स्थिति में सुधारने लाने की बात कही है। सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story