Quetta Blast: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह करीब 9 बजे भीषण बम धमाका हुआ, जिसमें कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई और 46 से अधिक लोग घायल हो गए। धमाका उस समय हुआ जब सैकड़ों मुसाफिर जाफर एक्सप्रेस ट्रेन के आने का इंतजार कर रहे थे।
पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर ब्लास्ट का
— ANIL (@AnilYadavmedia1) November 9, 2024
CCTV फुटेज,
ये सब अपने लोगों पर ही ब्लास्ट कैसे कर लेते हैं, pic.twitter.com/qg4ZNyjS4A
टिकट बुकिंग ऑफिस के पास हुआ भीषण धमाका
धमाका रेलवे स्टेशन के बुकिंग ऑफिस के पास हुआ, जहां सुबह-सुबह बड़ी संख्या में लोग टिकट लेने के लिए जमा हुए थे। जोरदार ब्लास्ट ने पूरे स्टेशन को हिलाकर रख दिया और वहां अफरा-तफरी मच गई। घायलों को तत्काल क्वेटा के सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां आपातकाल घोषित कर दिया गया और अतिरिक्त मेडिकल टीमों को बुलाया गया।
#Breaking: Tragic bomb blast at Quetta Railway Station in Balochistan leaves 21 dead and over 30 injured. Baloch Liberation Army claims responsibility, targeting a Pakistan Army unit in the Jaffer Express. Casualties may rise. #QuettaBlast X in Pakistan #ptm_facilitating_fak pic.twitter.com/sRbyWtlcQB
— Shahbaaz (@ShehbaazKashmir) November 9, 2024
बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली ब्लास्ट की जिम्मेदारी
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने यह धमाका पाकिस्तानी सेना को निशाना बनाकर किया है। ब्लास्ट जाफर एक्सप्रेस के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से पहले हुआ, जिससे यह संभावना जताई जा रही है कि अगर ट्रेन समय पर पहुंचती तो ज्यादा नुकसान हो सकता था। इसी ट्रेन में पाकिस्तानी आर्मी के कुछ जवान भी सवार थे।
शुक्र है जाफर एक्सप्रेस समय पर नहीं आई...
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, ट्रेन को सुबह 9 बजे रवाना होना था, लेकिन विस्फोट के समय वह प्लेटफॉर्म पर नहीं पहुंची थी। इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ली है। संगठन का कहना है कि इस हमले का उद्देश्य पाकिस्तान सेना की एक यूनिट को निशाना बनाना था।
کوئٹہ ریلوے اسٹیشن دھماکہ
— ukasha usman (aqsa) (@aqsa3326) November 9, 2024
کوہٹہ دھماکے میں جاں بحق افراد کی تعداد 27 ہوگئی جبکہ ایک ہی گھر کے 7 افراد شامل ہیں#QuettaBlast#Quetta#X_in_pakistan #x_koins pic.twitter.com/aBMHIWzhke
हमलावर "मानवता के दुश्मन" हैं: राष्ट्रपति गिलानी
पाकिस्तान के अंतरिम राष्ट्रपति सय्यद यूसुफ रजा गिलानी ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए हमलावरों को "मानवता के दुश्मन" बताया और आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया है। बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने धमाके की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने बलूचिस्तान में सुरक्षा स्थिति में सुधारने लाने की बात कही है। सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।