Donald Trump first speech after deadly attack: डोनाल्ड ट्रम्प ने खुद पर हुए जानलेवा हमले के बाद शुक्रवार (19 जुलाई को) को पहली बार स्पीच दिया। डोनाल्ड ट्रम्प ने रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन (Republican National Convention) में अपने ऊपर हुए जानलेवा हमले (Donald Trump assassination attempt) का जिक्र करते हुए कहा कि भगवान मेरे साथ थे।भगवान की कृपा से आज मैं आपके सामने खड़ा हूं।
ट्रम्प ने कहा कि मेरे ऊपर फायरिंग होने के बाद भी मेरे समर्थक मेरे साथ रहे। इस दौरान ट्रम्प की पोती काई ने भी अपने दादा के समर्थन में प्रचार किया। ट्रम्प की पोती ने कहा, 'मेरे दादा मुझे बहुत प्यार करते हैं और यह उनके चेहरे पर स्पष्ट दिखाई देता है।'
'सिर ना हिलाया होता तो गोली मुझे निशाना बना लेती'
ट्रम्प ने कहा कि जब मेरे ऊपर जानलेवा हमला हुआ, उस समय भी मैंने खुद को सुरक्षित महसूस किया, क्योंकि मेरे साथ भगवान थे। ट्रम्प ने कहा, 'गोलीबारी के दौरान खून हर जगह बह रहा था, लेकिन मुझे भगवान की कृपा से सुरक्षित महसूस हुआ।अगर मैंने आखिरी पल में अपना सिर नहीं हिलाया होता, तो हत्यारे की गोली मुझे निशाना बना लेती।
'मैं पूरे अमेरिका के लिए राष्ट्रपति का चुनाव लड़ रहा हूं'
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा,'मैं राष्ट्रपति चुनाव पूरे अमेरिका के लिए लड़ रहा हूं, न कि आधे अमेरिका के लिए। आज मैं पूरे यकीन और समर्पण के साथ राष्ट्रपति पद के लिए अपने नामांकन को स्वीकार करता हूं। हम अगले 4 साल में सभी धर्मों और जातियों के लोगों के लिए सुरक्षा और स्वतंत्रता सुनिश्चित करेंगे।आने वाले चार साल हमारे देश के इतिहास के सबसे महान साल होंगे।'
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन पर भी साधा निशाना
ट्रम्प ने अपनी स्पीच के दौरान राष्ट्रपति जो बाइडेन पर भी निशाना साधा। रिपब्लिकन पार्टी के प्रेसिडेंशियल कैंडिडेट ट्रम्प ने कहा कि अमेरिका के इतिहास के दस सबसे खराब राष्ट्रपति मिलकर भी उतना नुकसान नहीं कर सके, जितना बाइडन ने किया है। मैं अब कभी भी उनका नाम नहीं लूंगा। बता दें कि ट्रम्प पर हुए हमले के बाद बाइडेन ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा था कि अमेरिका में ऐसे हमलों के लिए कोई स्थान नहीं है।
'गोली चलने के बाद भी मेरे समर्थक मुझे छोड़कर नहीं भागे'
डोनाल्ड ट्रम्प ने अपनी स्पीच में कहा कि जब पेंसिल्वेनिया में मेरे चारों ओर गोलियां चलाई जा रही थीं, तब भी मैं अपने आप को शांत महसूस कर रहा था। मेरे हाथ खून से सन गए थे। लगातार चल रही गोलियों के बीच भी जो लोग वहां पहुंचे थे, वे भागे नहीं क्योंकि वे मुझे छोड़ना नहीं चाहते थे। मेरे समर्थकों ने मुझे बहुत प्यार किया और यह उनके चेहरों पर साफ दिखाई दे रहा था।
ट्रम्प ने बताई अपने ऊपर हुए जानलेवा हमले की बात
ट्रम्प ने कहा,बहुत से लोग मुझसे पूछते रहते हैं कि उस दिन पेंसिल्वेनिया की रैली में क्या हुआ। आज मैं आपको बताने जा रहा हूं।हालांकि, इस बारे में बात करना बहुत दर्दनाक है, इसलिए आप यह मुझसे फिर कभी नहीं सुनेंगे।
ट्रम्प ने कहा कि उस दिन बटलर शहर बहुत ही खूबसूरत नजर आ रहा था। जोरदार संगीत बज रहा था, कैंपेन भी अच्छी तरह से चल रहा था। जब मैं मंच पर पहुंचा, तो रैली में आए लोग समर्थन में नारे लगा रहे थे। मैंने मजबूती और खुशी के साथ भाषण देना शुरू किया। लेकिन भगवान की कृपा से, मैं आज यहां खड़ा हूं। इस पर उनके समर्थक ने कहा कि ';येस यू आर '