Trump Signature Style: डोनाल्ड ट्रम्प का लंबा-चौड़ा हस्ताक्षर वायरल, आखिर क्या संकेत देता है अमेरिकी राष्ट्रपति का ये सिग्नेचर?

Trump Signature Style: डोनाल्ड ट्रम्प संयुक्त राज्य अमेरिका के दूसरी बार राष्ट्रपति बने हैं। शपथ लेने के बाद ट्रम्प अपने फैसलों से सुर्खियां बटोर रहे हैं। अब ट्रम्प का लंबा-चौड़ा हस्ताक्षर सोशल मीडिया पर टॉकिंग पॉइंट बन गया है। ट्रम्प का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में ट्रम्प एक डॉक्यूमेंट पर साइन करते नज़र आ रहे हैं। माना जा रहा है कि ये दुनिया का सबसे बड़ा सिग्नेचर है। सवाल उठता है कि ट्रम्प अपने हस्ताक्षर में लिखते क्या हैं? माना जा रहा है कि ट्रम्प अपने हस्ताक्षर में अपना पूरा नाम लिखते हैं।
— Elon Musk (@elonmusk) February 13, 2025
एलन मस्क ने शेयर किया वीडियो
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने गुरुवार को हस्ताक्षर का वीडियो शेयर किया है। वीडियो में ट्रम्प सिग्नेचर करते नजर आ रहे हैं। वीडियो पोस्ट के साथ एलन ने बेशक कुछ भी नहीं लिखा। लेकिन, यूजर्स बिना कमेंट्स किए कैसे रह सकते हैं। इस वीडियो पर यूजर्स के तरह-तरह के कमेंट्स आए हैं। कोई ट्रम्प सिग्नेचर का मजाक उड़ाया तो किसी ने कहा कि अगली बार नाम छोटा कर देना। एक यूजर ने लिखा- एलोन मस्क Q के बारे में सब कुछ जानते हैं।

एक यूजर ने पूछा- ब्रदर साइन क्या है?
एक यूजर ने लिखा- ग्रेट ड्राइंग। एक यूजर ने पूछा- ब्रदर साइन क्या है? इसमें कोई दोराय नहीं कि राष्ट्रपति ट्रंप का दुनिया का सबसे शक्तिशाली हस्ताक्षर है, लेकिन यह एक शक्तिशाली भूकंप से होने वाले उतार-चढ़ाव वाले सीस्मोग्राफ रीडिंग से ज्यादा मिलता है। उनका हस्ताक्षर कटीलेदार है। यह एक बेहतरीन ऑटोग्राफ है! हस्तलेखन विश्लेषकों ने राष्ट्रपति के हस्ताक्षर को सूक्ष्मदर्शी के नीचे रखा है।
लिखावट में 'अहंकार, क्रोध और भय' के संकेत
अमेरिका की पोलिटिको पत्रिका ने एक विशेषज्ञ का साक्षात्कार लिया, जिसने ट्रम्प की लेखन शैली को लेकर खुलासा किया। एक्सपर्ट ने कहा कि ट्रम्प की लिखावट में 'अहंकार, क्रोध और भय' के संकेत मिलते हैं। मानो सहानुभूति की कमी है और शक्ति, प्रतिष्ठा और प्रशंसा चाहता है। चूंकि, 70 साल की उम्र में यह संभव नहीं है कि ट्रंप अपनी लिखावट शैली बदल पाएं।
हस्ताक्षर से जानें व्यक्तित्व
जीवन में हस्ताक्षर की भूमिका बहुत मायने रखती है। हस्ताक्षर का जीवन में गहर असर पड़ता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हस्ताक्षर से व्यक्तित्व को परखा जा सकता है। हस्ताक्षर शैली से व्यक्ति का व्यक्तित्व पता चल सकता है। जैसे-
- जो लोग हस्ताक्षर करते समय एक बार भी पेन नहीं उठाते हैं, ऐसे लोगों के कई मित्र होते हैं।
- जिन लोगों के हस्ताक्षर में सारे अक्षर साफ नजर आते हैं, ऐसे लोगों को समझाना मुश्किल नहीं होता है। ये लोग पारदर्शी होते हैं।
- जो लोग अक्षरों को तोड़-मरोड़कर हस्ताक्षर करते हैं, उन्हें पहचानना व समझना मुश्किल होता है।
- जो लोग हस्ताक्षर में अपना पूरा नाम लिखते हैं वे प्रतिभा के धनी होते हैं। उनका समाज में एक नाम होता है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS